All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बड़ा हादसा : टाटा सूमो खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक मौत- 11 घायल; रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

Accident in Uttarakhand रविवार को उत्‍तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया। टिहरी जिले में तहसील गजा के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो खाई में गिर गई। हादसे में दो मृतक और 11 घायल हैं। घायलों को गजा स्वास्थ केंद्र में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। शवों को खाई से निकालने में पुलिस टीम सहित स्‍थानीय लोग भी जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें–Bharti Hexacom IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 4,275 करोड़ का IPO, चेक कर लें प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

जागरण संवाददाता, देहरादून: Accident in Uttarakhand: रविवार को उत्‍तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया। एक टाटा सूमो वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में तहसील गजा के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो खाई में गिर गई। हादसे में दो मृतक और 11 घायल हैं। शवों को खाई से निकालने में पुलिस टीम सहित स्‍थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। घायलों को गजा स्वास्थ केंद्र में उपचार के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, जानें अपने शहर में फ्यूल का रेट

150 मीटर गहरी खाई में गिरी सूमो

टाटा सूमो 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे गजा से चम्बा जा रही टाटा सूमो अनियंत्रित होकर दुआकोटी गांव के पास गहरी खाई में गिर गया। वाहन के गिरते ही स्थानीय लोग खाई में उतरे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया।

हादसे में धर्मवीर असवाल 45 पुत्र कर्म सिंह असवाल निवासी कठुड़ टिहरी और कुमारी रितिका 22 निवासी फलसारी की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें–US Visa Fees Hike: 1 अप्रैल से तीन गुना हो जाएगी वीजा फीस! H-1B, L-1 और EB-5 के ल‍िए क‍ितने रुपये देने होंगे

जबकि विकास पांडे 35 निवासी मटियाली, साक्षी 19 निवासी पाली, कलापति 60 निवासी उत्तरकाशी, विरेंद्र 52 निवासी फलसारी, सृष्टि 11 पुत्री अनिल, पूजा 22 पुत्री खुशीराम निवासी पाली, अंश 8 पुत्र अनिल और गौतम 19 पुत्र सुभाष निवासी उत्तरकाशी, गौतम19 पुत्र सुभाष निवासी उत्तरकाशी, दीपा देवी 65 पुत्र कुंदन लाल निवासी पलोगी, प्रकाशी 35 पुत्री अनिल निवासी खांड और अदिति डेढ़ साल पुत्री विकास पांडे निवासी मठियाली घायल हो गए।

ये भी पढ़ें– देश के बड़े शहरों में घर खरीदारी बढ़ी, बिना बिके मकानों की संख्या 7 फीसदी घटी, एनसीआर में 12 फीसदी की गिरावट

घायलों को पीएचसी गजा में प्राथमिक उपचार दिया गया है। जहां से पांच गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top