All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Perfume Day: अपने हाथों से बना नैचुरल परफ्यूम करें गिफ्ट, इन आसान तरीकों से बनाएं घर पर

Happy Perfume Day 2022: परफ्यूम डे के खास दिन पर आप अपने घर पर रह कर परफ्यूम बनाएं और आपने पार्टनर को गिफ्ट करें. घर पर आप परफ्यूम एसेंशियल ऑयल की मदद से बना सकते हैं. जानते हैं घर पर पर परफ्यूम बनाने का तरीका…

Happy Perfume Day 2022: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) खत्म हो गया है. लेकिन प्यार करने वाले एक दूसरे से प्यार जताने के लिए कोई न कोई बहाना निकाल ही लेते हैं. बता दें कि 17 फरवरी को परफ्यूम डे (Perfume Day) मनाया जाता है. लोग इस दिन अपने पार्टनर को परफ्यूम देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में बता दें कि आप भी अपने पार्टनर को परफ्यूम देकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं. लेकिन परफ्यूम गिफ्ट करने के लिए आपको मार्केट जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर रहकर परफ्यूम बना सकते हैं और अपने पार्टनर को नैचुरल परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. आप घर पर एसेंशियल ऑयल (Essential Oil) का प्रयोग करके अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम तैयार कर सकते हैं। आईये जानते हैं परफ्यूम (How to make Perfume) बनाने का तरीका

घर पर परफ्यूम कैसे बनाएं

चरण 1 – सबसे पहले आप बादाम का तेल दो चम्मच लेकर एक शीशी में डालें।
चरण 2 – अब उस शीशी में 6 से 7 बूंद एसेंशियल ऑयल की डालें. आप एसेंशियल ऑयल के रूप में पेपरमिंट, जोजोबा आदि तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी पसंद के सुगंध वाले एसेंशियल ऑयल का प्रयोग भी कर सकते हैं,
चरण 3 – अब बोतल को अच्छे से हिलाएं और कम से कम तीन दिनों के लिए किसी अंधेरे स्थान पर छोड़ दें.
चरण 4 – अब आप फिल्टर किए हुए पानी को मिलाकर मिश्रण को अच्छे से हिलाएं और उसे छान लें. और एक हफ्ते के लिए फिर से स्टोर कर लें.
चरण 5 – आपका परफ्यूम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.
नोट – ध्यान रहे, जब भी आप परफ्यूम को स्टोर करें तो उसे किसी तेज रोशनी वाली जगह या गर्मी में ना रखें वरना इससे सुगंध में फर्क आ सकता है. आप हमेशा अंधेरे और ठंडी जगहों पर इसका इस्तेमाल करें. 

अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए आप बने मिश्रण को एक कांच की स्प्रे बॉटल में डालें और गिफ्ट करें. ये परफ्यूम एक दम नैचुरल है लेकिन अगर आपको इसके इस्तेमाल से एलर्जी महसूस हो तो इसका प्रयोग करने से पहले एक बार एसेंशियल ऑयल की जांच कर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top