All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

डेगाना विधायक मिर्धा के प्रयास लाए रंग, मिली कई सौगातें, आमजन ने जताई खुशी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट में डेगाना विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें मिली है.

Degana: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट में डेगाना विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा के लगातार किए गए प्रयासों से सफलता मिली है. डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने बताया कि डेगाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी मांग डेगाना के बड़े कस्बे हरसौर में रीको औद्यौगिक क्षेत्र वहीं भैंरूदा पंचायत समिति के गोल गांव में भी रीको औद्यौगिक की घोषणा हुई है इस प्रकार दो रीको औद्यौगिक क्षेत्र एक साथ क्षेत्र को मिले हैं. 

गांव डावोली मीठी में 33 केवी बिजली जीएसएस, डेगाना-भैरूदा व रियाबडी के लिए 108 करोड की नागौर लिप्त नहर परियोजना पेयजल की, डेगाना-जायल नागौर लिफट नहर परियोजना के लिए 97.70 करोड, डेगाना से वाया मिठडिया भींया कलां से होकर जूसरी मकराना कुचामन सिटी सड़क निर्माण के लिए 84 लाख, क्षेत्र में 10 करोड सड़कों के लिए, सभी नवगठित पंचायत मुख्यालयों पर स्कूलों को क्रमोन्नती, नगरपालिका क्षेत्र में 15 किलोमीटर सड़कों की रिपेयर सहित कई सौगातें डेगाना को दी है. 

कर्मचारियों सहित सभी वर्गो के लिए बजट शानदार रहा है. इस अवशर पर ग्राम पंचायत डावोली मीठी, हरसौर, गोल के ग्रामीणों सहित शहरवाशियो ने विधायक मिर्धा का आभार जताया. पालिकाध्यक्ष मदन अटवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुण्डेल, जिला कांग्रेस महासचिव प्रकाश कुकणा, सरपंच संघ अध्यक्ष शिव लाल डिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष हारून रसीद, मनोनीत पार्षद द्वारका प्रसाद हेड़ा, पार्षद मनोज चोयल, राशन डीलर संघ अध्यक्ष भगीरथ चूडियास, युवा नेता प्रकाश आंवला, सरपंच प्रतिनिधि निर्मल शर्मा, युवा नेता मन्शी राम खिलेरी, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश टेलर, नंद सिंह मेड़तिया सहित ने राजस्थान सरकार के बजट को आमजन और किसानों के हित का बताया और बजट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सराहना की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top