All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

महादेव के कंधे से देख सकेंगे अरावली की पहाड़ियां, यहां बनकर तैयार हुई विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा

Rajasthan Shiva Statue: राजस्थान के नाथद्वारा में दुनिया की सबसे बड़ी भगवान शिव की प्रतिमा बनी है. इसकी लंबाई 351 फीट है. इसे 20 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है.

Rajasthan World Tallest Shiva Statue: राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) जिले के प्रसिद्ध नाथद्वारा स्थल पर विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (Shiva Statue) बनी है. ये प्रतिमा नेपाल (Nepal) स्थित कैलाश नाथ मंदिर स्थित प्रतिमा से भी बड़ी है. 351 फीट ऊंची इस प्रतिमा के अंदर सबसे ऊपरी हिस्से में जाने के लिए 4 लिफ्ट और तीन सीढ़ियां बनी हैं. बड़ी बात ये है इसके अंदर ऐसा हॉल है जहां 400 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. ये नाथद्वारा (Nathdwara) से कुछ ही दूरी पर है और 20 किलोमीटर दूर से ये प्रतिमा दिखाई देती है.

भगवान शिव के कंधे से दिखेंगी अरावली की पहाड़ियां
बैठे हुए भगवान शिव की इस प्रतिमा के अभिषेक के लिए 5-5 हजार लीटर क्षमता के 2 बड़े तालाब बनाए गए हैं. प्रतिमा में 280 फीट तक लिफ्ट लगी है. इस लिफ्ट से भगवान शिव के कंधे से श्रद्धालु अरावली की पहाड़ियां देख सकेंगे. इसके निर्माण में 10 साल से ज्यादा का वक्त लगा है. ये एक मात्र प्रतिमा है जिसमें लिफ्ट, सीढ़ियां, लोगों के बैठने के लिए हॉल बनाया गया है. 

अलग-अलग लिफ्ट से अलग ऊंचाई तक पहुंचेंगे भक्त
निर्माण कार्य की शुरुआत में 251 फीट ऊंची शिव प्रतिमा बनाना तय किया था, लेकिन बाद में मिराज समूह के मदन पालीवाल ने ऊंचाई 351 फीट करने का निर्णय लिया. इस मूर्ति को मिराज ग्रुप की सीएमडी मदनलाल पालीवाल द्वारा बनवाया गया है. 2 लिफ्ट में एक बार में 29-29 श्रद्धालु 110 फीट तक ऊपर जा सकेंगे. इसके बाद 280 फीट तक 13-13 श्रद्धालु एक साथ जा आ सकेंगे. मेंटेनेंस स्टाफ के लिए 3 सीढ़ियां भी होगी. वर्ष 2012 में इसकी नींव मुरारी बापू ने रखी थी उस दौरान मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौके पर मौजूद थे.

बताई जाएगी निर्माण की कहानी बताई जाएगी
शिव प्रतिमा के अंदर हॉल बनाया गया है जिसमें प्रोजेक्टर पर निर्माण कार्य की शुरुआत से अंत तक की प्रक्रिया बताई जाएगी. ये भी बता दें कि कर्नाटक के मरूदेश्वर मंदिर में 123 फीट की शिव प्रतिमा, नेपाल स्थित कैलाशनाथ मंदिर में 143 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, तमिलनाडु स्थिल आदियोग मंदिर में 112 फीट ऊंची शिव प्रतिमा और मॉरीशस में मंगल महादेव की 108 फीट ऊंची शिव प्रतिमा है. इन सबसे ऊंची प्रतिमा अब  राजस्थान के नाथद्वारा में बनी है. 

प्रतिमा से जुड़ी खास बातें 
– नाथद्वारा स्थित इस शिव प्रतिमा का वजन 3 हजार टन है. 
– 26 बीघा में फैला है प्रतिमा स्थल. 
– इसमें 2600 टन स्टील और लोहे से निर्माण हुआ है. 
– 2500 साल तक कुछ नहीं होगा.
– 250 किमी रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. 
– 70 फीट ऊंचा है शिव भगवान का चेहरा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top