All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Trading Holidays in 2022: महाशिवरात्रि के मौके पर आज देश के शेयर बाजार बंद, चेक करें इस साल छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Trading Holidays in 2022: इस साल आज के बाद अब शनिवार व रविवार को छोड़कर 11 दिन कारोबार बंद रहेगा.

Trading Holidays in 2022: महाशिवरात्रि के पावन मौके पर आज (1 मार्च 2022) घरेलू इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद है. कमोडिटी मार्केट में भी सुबह के कारोबारी सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे) में कारोबार बंद है लेकिन इवनिंग सेशन (शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे) में कारोबार खुला है. इक्विटी मार्केट में पहले की तरह अब कल 2 मार्च 2022 को इक्विटी और कमोडिटी मार्केट में कारोबार शुरू होगा. मार्केट में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को कारोबार बंद रहता है और इस पूरे साल की बात करें तो इस साल आज के बाद अब शनिवार व रविवार को छोड़कर 11 दिन कारोबार बंद रहेगा. इस साल जनवरी में 26 जनवरी को भी कारोबार बंद था और उसके बाद आज बंद है.

दीवाली को मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा

इस साल शनिवार और रविवार को छोड़ आज के बाद 11 दिन कारोबार बंद रहेगा लेकिन दीवाली के दिन मुहूर्त कारोबार होगा जिसके समय का ऐलान बाद में किया जाएगा. इसके अलावा कमोडिटी मार्केट में दो सेशन में कारोबार होता है और गुड फ्राइडे व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों सेशंस में कारोबार बंद रहेगा और शेष छुट्टी के दिन कमोडिटी मार्केट सिर्फ सुबह के सेशन में कारोबार बंद रहेगा. नीचे सभी कारोबारी शेड्यूल्ड छुट्टियों की सूची दी जा रही है-

इक्विटी और कमोडिटी मार्केट में छुट्टियों की सूची

छुट्टी – तारीख – दिन
होली – 18 मार्च – शुक्रवार
महावीर जयंती/आंबेडर जयंती – 14 अप्रैल – गुरुवार
गुड फ्राइडे – 15 अप्रैल – शुक्रवार
ईद-उल-फितर (रमजान ईद) – 3 मई – मंगलवार
मुहर्रम – 9 अगस्त – मंगलवार
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त – सोमवार
गणेश चतुर्थी – 31 अगस्त – बुधवार
दशहरा – 5 अक्टूबर – बुधवार
दीवाली-लक्ष्मी पूजन – 24 अक्टूबर – सोमवार
दीवाली बलिप्रतिपदा – 26 अक्टूबर – बुधवार
गुरुनानक जयंती – 8 नवंबर – मंगलवार

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top