All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata Nexon SUV की डिमांड बढ़ी, हर महीने 15000 यूनिट प्रोडक्शन के लिए कंपनी ने बनाया ये बड़ा प्लान!

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। टाटा की बजट एसयूवी टाटा नेक्सन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में टाटा ने इसके प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है। टाटा मोटर्स फोर्ड के सानंद बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी उत्पादन क्षमता 2.4 लाख यूनिट प्रति वर्ष है। इस प्लांट का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी अपना प्रोडक्शन बढ़ाएगी। इसके लिए कंपनी ने एक बड़ा लक्ष्य तय किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स अब हर महीने नेक्सन एसयूवी का 15,000 यूनिट से ज्यादा प्रोडक्शन करेगी।

आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के बावजूद टाटा मोटर्स ने बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में 1,31,197 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, कंपनी वित्त वर्ष 2022 में 3.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

क्या है टाटा का प्लान?

रिपोर्ट के मुताबिक अपने उत्पाद लाइन-अप के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित टाटा मोटर्स अब एक वर्ष में 50,000 से अधिक कारों का उत्पादन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी वित्त वर्ष 22-23 के पहले कुछ महीनों में प्रति माह लगभग 40,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य बना रही है। इसका लक्ष्य साल में एक महीने बाद 50,000 यूनिट हासिल करने का है। टाटा की योजना 2022 में मौजूदा मॉडल के नए वेरिएंट और फेसलिफ्ट लॉन्च करने की है।

टाटा मोटर्स नेक्सन, अल्ट्रोज और पंच पर मुख्य रूप में ध्यान केंद्रित कर रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा मोटर्स ने प्रति माह 15000 नेक्सन की बिक्री के लिए तैयार रहने को कहा है। कंपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Nexon का उत्पादन भी बढ़ाएगी। टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में लंबी दूरी की Nexon EV भी लॉन्च करेगी। नए मॉडल से Nexon EV की मांग में और इजाफा होने की उम्मीद है।

जल्द लॉन्च होगी मिड साइज कूपे एसयूवी 

टाटा मोटर्स भी हर महीने अल्ट्रोज और पंच की 10,000 से अधिक यूनिट्स को बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अल्ट्रोज को हाल ही में एक ऑटोमैटिक वैरिएंट प्राप्त हुआ है, जिससे इसकी मांग बढ़ने की उम्मीद है। टाटा पंच को भी खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। टाटा मोटर्स के पास अगले वित्त वर्ष में भारतीय बाजार के लिए कोई नया मॉडल नहीं है। कंपनी एक नई मिड-साइज कूपे एसयूवी पेश करेगी, जो मौजूदा नेक्सन बेस्ड होगी। नए मॉडल को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। हालाकि, इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प भी मिलेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top