All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Aadhaar से वोटर लिस्ट को जोड़ने की तैयारी कर रही सरकार, सात समंदर पार बैठे भारतीय भी डाल सकेंगे वोट

Aadhaar link to Electoral rolls: केंद्र सरकार देश में चुनावों के दौरान होने वाले फर्जी वोटिंग को रोकने और विदेशों में काम करने वाले भारतीयों को ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा देने के लिए Aadhaar को वोटिंग लिस्ट से जोड़ने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren RIjiju) ने शुक्रवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी.

फर्जी वोटिंग पर लगेगी लगाम

रिजिजू ने कहा कि चुनावों के दौरान फर्जी वोटिंग एक गंभीर समस्या है और सरकार कानूनी तौर पर विचार कर रही है कि फर्जी वोटिंग पर कैसे लगाम लगाई जाए.

यह भी पढ़ें–:क्या 9 मई को खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध! पुतिन के लिए क्यों खास है ये तारीख, क्या हुआ था उस दिन?

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “Aadhaar को वोटिंग लिस्ट से जोड़ना एक तरीका है. अभी तक आधार को वोटर लिस्ट से जोड़ना स्वैच्छिक है. हमारा उद्देश्य एक राष्ट्र, एक मतदाता सूची को सुनिश्चित करना है, ताकि मतदाता सूची में दोहरे नाम और फर्जी मतदान को रोका जा सके. इससे एक स्वच्छ मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सकती है. “

विदेशों में काम कर रहे भारतीय कर सकेंगे वोट

प्रवासी भारतीयों को मतदान का अधिकार देने के प्रस्ताव वाले एक पूरक जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग (Election Commission) को सुझाव दिया है कि कैसे विदेशों में काम कर रहे भारतीयों को भी वोटिंग करने की सुविधा मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले हमें इस प्रोसेस की सिक्योरिटी और ट्रांसपरेंसी को भी ध्यान में रखना होगा.

यह भी पढ़ें–:घर खरीदने के लिए खूब लिए गए लोन, HDFC ने 2 करोड़ रुपए रकम को दी मंजूरी

EVM पर सवाल नहीं उठाना चाहिए

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सदन में पूछा कि क्या EVM का सोर्स कोड उसे बनाने वाली कंपनी के पास रहता है या इसे चुनाव आयोग को दिया जाता है. जिसके जवाब में रिजिजू ने कहा कि यह जजों की नियुक्ति जैसा है. जैसे न्यायाधीशों की नियुक्ति तो सरकार करती है, लेकिन एक बार नियुक्त होने के बाद वे स्वतंत्र हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी EVM पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top