All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Fuel Price: बढ़ती महंगाई पर राहुल का मोदी सरकार पर हमला, ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी’

Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को फिर से बढ़े. पिछले पांच दिनों में चौथी बार ईंधन महंगा हुआ है. महंगाई पर कांग्रेस के राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार का विरोध किया.

Petrol-Diesel Price Hike:  पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को फिर से बढ़ गए. एक बार फिर लोगों की जेब पर 80 पैसे प्रति लीटर का बोझ पड़ा है. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद से पिछले पांच दिनों के अंदर चौथी बार ईंधन महंगा हुआ है. लगातार बढ़ती महंगाई पर अब विपक्षी दल कांग्रेस आक्रमक हो गई है और केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. शनिवार को पार्टी के राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी ने क्या कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है, ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी’. उन्होंने इस ट्वीट के साथ कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम, एलपीजी के बढ़े हुए दामों का जिक्र है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला का हमला

वहीं कांग्रेस के ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लंबी कविता के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, मोदी सरकार में महंगाई- “तारीख़ नई, तकलीफ़ वही” आज की सुबह भी महंगाई से शुरू. आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए.. नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज़ नया रेट लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट.. भाजपा का जारी है- ‘ज़श्न भरा शपथ’ जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?

शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी घेरा

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्दी ने भी केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं चुनाव आयोग से प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द ही कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान करें. ऐसा करते ही पेट्रोल औऱ डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी और इसके दाम नीचे आ जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top