All for Joomla All for Webmasters
खेल

जीत के बावजूद इस फ्लॉप खिलाड़ी से खुश नहीं है लखनऊ की टीम, जल्द खत्म कर सकती है IPL करियर!

कई बार मौके मिलने के बाद भी ये खिलाड़ी अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं ले रहा है. इस क्रिकेटर को पहले चयनकर्ताओं ने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर कर दिया था और अब IPL से भी इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है. 

नई दिल्ली: भारत का एक खिलाड़ी ऐसा है जो पहले टीम इंडिया के लिए नासूर बना, जिसके बाद उसे घटिया प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर निकाले जाने के बाद भी ये खिलाड़ी नहीं सुधर रहा है. IPL में भी इस खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. कई बार मौके मिलने के बाद भी ये खिलाड़ी अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं ले रहा है. इस क्रिकेटर को पहले चयनकर्ताओं ने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर कर दिया था और अब IPL से भी इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है. 

खत्म हो सकता है इस खिलाड़ी का IPL करियर! 

लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे का IPL करियर खत्म हो सकता है. मनीष पांडे की आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स जल्द ही उनकी छुट्टी कर सकती है. गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में मनीष पांडे एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले जब लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, तो उसमें भी वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे और सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद मनीष पांडे का IPL करियर भी खत्म हो सकता है. इससे पहले पिछले साल तक मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL खेलते थे, जिसके बाद उन्हें इस टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

इस प्लेयर को लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदकर की बड़ी चूक! 

IPL 2022 के लिए मनीष पांडे को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. मनीष पांडे को खरीदना लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बेहद घाटे का सौदा साबित हुआ है. मनीष पांडे को इस बार मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने नकार दिया था, क्योंकि पिछले सीजन में मनीष पांडे ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया था. पिछले कुछ सीजन में वो रनों के लिए तरसते नजर आए थे. मेगा ऑक्शन में मनीष पांडे के खराब प्रदर्शन को देखते हुए SRH उन्हें रिटेन नहीं किया था. मनीष पांडे ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.31 की औसत से 709 रन बनाए हैं. मनीष पांडे कभी कंसिस्टेंट नहीं रहे और यही वजह है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम से अंदर और बाहर होते रहे हैं. अब लगता है कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है और IPL में भी उनका करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है.

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बोझ बन चुका ये खिलाड़ी

इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब लखनऊ सुपरजायंट्स को पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, तो उसकी सबसे बड़ी वजह मनीष पांडे रहे थे. मनीष पांडे की लचर बल्लेबाजी के कारण गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स का पूरा मिडिल ऑर्डर बिखर गया था. इस वजह से लखनऊ को गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL मैच में नुकसान उठाना पड़ा था. मनीष पांडे ने साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. अगले ही साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनीष पांडे ने सिडनी वनडे में 104 रन बनाकर टीम की जीत पक्की की थी, लेकिन इसके बाद मनीष पांडे कभी कंसिस्टेंट नहीं रहे और टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे.

IPL में सेंचुरी मारने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज

मनीष पांडे IPL में सेंचुरी मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे. मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए मनीष पांडे 2009 में आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. 2009 IPL में मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदो में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मनीष पांडे के बल्ले से 10 चौके और चार छक्के निकले थे. तब अनिल कुंबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top