All for Joomla All for Webmasters
खेल

LSG vs CSK: IPL में पहली बार शुरुआती दो मैच हारा चेन्नई, जानिए मैच की बड़ी बातें

IPL में गुरुवार रात को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थे. लखनऊ की टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता. चेन्नई को 210 रन बनाने के बावजूद इस मैच में मात खानी पड़ी.

यह चेन्नई की इस IPL में दूसरी हार है. IPL के अब तक के इतिहास में यह पहली बार था, जब चेन्नई ने सीजन के शुरुआती दो मैच गंवा दिए.

लखनऊ ने इस मैच में 211 रन का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. IPL के इतिहास में यह चौथा सबसे बड़ा रन चेज रहा.

इस मैच में ड्वेन ब्रावो को एक विकेट मिला. इस विकेट को चटकाते ही वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके नाम अब 171 IPL विकटें हैं.

LSG के एविन लेविस ने इस मैच में 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह इस सीजन के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने.

इस मुकाबले में धोनी और गंभीर पर खास निगाहें थीं. धोनी CSK के सर्वेसर्वा हैं तो गंभीर LSG के मेंटर हैं. दोनों के बीच हमेशा प्रतिद्वंदिता देखी गई है. गुरुवार को हुए मुकाबले में ये दोनों दिग्गज आपस में बातचीत करते भी नजर आए.

युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 9 गेंद पर 19 रन जड़े.

इस मैच का सबसे दिलचस्प ओवर LSG की पारी का 19वां ओवर रहा. CSK के शिवम दुबे के इस ओवर में लेविस और बदोनी ने मिलकर 25 रन जुटाए. जीत का बड़ा कारण यही ओवर रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top