All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Wheat Exports: इस साल एक करोड़ टन से ज्यादा रह सकता है गेहूं का निर्यात, जानें क्या बोले पीयूष गोयल?

Wheat Exports: पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग की वजह से देश का गेहूं निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में एक करोड़ टन के पार जाने की उम्मीद है.

Wheat Exports: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग की वजह से देश का गेहूं निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में एक करोड़ टन के पार जाने की उम्मीद है. गेहूं निर्यात 2021-22 में 70 लाख टन (15,000 करोड़ रुपये से अधिक) को पार कर गया था जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 21.55 लाख टन रहा था. वर्ष 2019-20 में यह महज दो लाख टन (500 करोड़ रुपये) रहा था.

ये भी पढ़ें Merger of HDFC bank and HDFC Ltd: HDFC और HDFC Bank का होगा विलय! जानिए किसकी कितनी होगी हिस्‍सेदारी, ये है पूरा प्लान

जारी रखेंगे गेहूं निर्यात
गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बड़े पैमाने पर गेहूं निर्यात जारी रखेंगे और उन देशों की जरूरतें पूरी करेंगे जिन्हें संघर्षरत क्षेत्रों से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है. मेरा मानना है कि इस बार हमारा गेहूं निर्यात बहुत आसानी से 100 लाख टन से पार निकल जाएगा.’’

सितंबर में पक जाएगी गेहूं की फसल
गेहूं की ग्लोबल आपूर्ति में रूस और यूक्रेन की करीब एक चौथाई हिस्सेदारी रहती आई है. इन दोनों देशों में गेहूं की फसल इस साल अगस्त और सितंबर में पक जाएगी. गोयल ने कहा कि किसान भी गेहूं का उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं और गुजरात तथा मध्य प्रदेश जैसे क्षेत्रों से पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक आयात हो रहा है.

ये भी पढ़ें CNG Price hike: पेट्रोल-डीजल के बाद CNG ने भी दिया झटका! बढ़े दाम, जानें आपके शहर में कितना हुआ रेट

मिस्र से चल रही है बातचीत
गेहूं निर्यात के बारे में मिस्र से भारत की अंतिम दौर की बातचीत चल रही है जबकि चीन और तुर्की के साथ भी संवाद चल रहा है. इस अवसर पर विदेश व्यापार महानिदेशक (DGFT) संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि अन्य बंदरगाहों से निर्यात सुगम बनाने के लिए वाणिज्य विभाग, खाद्य एवं जन सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं. ज्यादातर निर्यात कांडला बंदरगाह से होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top