All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सिंगल चार्ज में 500 KM चलेगी बिल्कुल नई TATA Curvv EV, खूबसूरत कूपे स्टाइल की कार

Tata Curvv EV: टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने भारत में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व ईवी से पर्दा हटा लिया है. दिखने में इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट बहुत खूबसूरत है और केबिन के मामले में भी ईवी को शानदार बनाया गया है. इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार दूसरी पीढ़ी के इस आर्किटैक्चर में कार 400-500 किमी तक रेंज देती है और इसमें लगी बैटरी को तेजी से और कम बिजली में चार्ज हो जाती है. टाटा कर्व एक मिडसाइज SUV है. टाटा का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक कार के साथ नई तकनीक वाला पावरट्रेन दिया जाएगा, जो काफी दमदार भी होगा. टाटा मोटर्स 2025 तक मार्केट में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है.

कूपे स्टाइल पर बनाई गई Curvv

नई इलेक्ट्रिक कार कूपे स्टाइल पर बनाई गई है और मौजूदा SUV लाइनअप की ये सबसे महंगी कार बनने वाली है.

इलेक्ट्रिक के अलावा सामान्य ईंधन से भी चलेगी

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कर्व के अलावा सामान्य ईंधन यानी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली टाटा कर्व से भी पर्दा हटाया है.

इलेक्ट्रिक और ईंधन दोनों से चलेगी

TATA ने इस कार के इलेक्ट्रिक और ईंधन (Fuel) से चलने वाले दोनों मॉडल पेश किए हैं.

व्हीलबेस करीब 50 मिमी ज्यादा

टाटा कर्व ईवी कॉन्सेप्ट की लंबाई नैक्सॉन ईवी जितनी ही है, वहीं इसका व्हीलबेस करीब 50 मिमी ज्यादा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top