All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ट्रैक्टर बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी में राकेश झुनझुनवाला ने बुक किया प्रॉफिट

दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स में 5.68 फीसदी थी। 31 मार्च 2022 तक के डेटा के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला का नाम कंपनी के प्रमुख शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं है।

बिग बुल नाम से मशहूर दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने ट्रैक्टर बनाने वाली घरेलू कंपनी के शेयर बेचे हैं। राकेश झुनझुनवाला ने  मार्च 2022 तिमाही में ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर एस्कॉर्ट्स (Escorts) में प्रॉफिट बुकिंग की है। इस बात का पता कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न से लगा है। 31 मार्च 2022 तक के डेटा के मुताबिक, झुनझुनवाला का नाम कंपनी के प्रमुख शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं है।

झुनझुनवाला के पास थे कंपनी के 75,00,000 शेयर
31 दिसंबर 2021 के डेटा के मुताबिक, ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर एस्कॉर्ट्स में राकेश झुनझुनवाला के पास 75,00,000 इक्विटी शेयर या 5.68 फीसदी हिस्सेदारी थी। राकेश झुनझुनवाला लंबे समय से कंपनी के स्टॉक को होल्ड कर रहे थे। कंपनियों को 1 फीसदी या इससे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले इनवेस्टर्स के नाम तिमाही आधार पर रिलीज करने होते हैं। पिछले 1 साल में एस्कॉर्ट्स के शेयरों में 33 फीसदी का उछाल आया है। हालांकि, इस साल कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 1600.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

बिलकेयर में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी पहले जैसी
फरीदाबाद हेडक्वॉर्टर वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स (Escorts) 40 से ज्यादा देशों में एग्रीकल्चरल मशीनरी, कंस्ट्रक्शन मशीनरी, मैटीरियल हैंडलिंग और रेलवे इक्विपमेंट में ऑपरेट करती है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राकेश झुनझुनवाला ने फार्मास्युटिकल्स पैकेजिंग कंपनी बिलकेयर में अपनी हिस्सेदारी पहले जैसे ही बनाए रखी है। 31 मार्च 2022 के डेटा के मुताबिक, बिलकेयर में बिग बुल के पास 17,35,425 शेयर या 7.37 फीसदी हिस्सेदारी रही। दिसंबर 2021 तिमाही में भी कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की इतनी ही हिस्सेदारी थी। 

इसी तरह, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 2,62,500 शेयर या 1.11 फीसदी हिस्सेदारी रही। दिसंबर 2021 तिमाही में भी रेखा झुनझुनवाला के पास इतनी ही हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में बिलकेयर के शेयरों में करीब 60 फीसदी का उछाल आया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में महज 2 फीसदी की तेजी आई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top