All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

स्टॉक मार्केट हॉलिडे: BSE और NSE में अगले 4 दिन बंद रहेगी ट्रेडिंग

Stock Market

BSE और NSE में 14 से 17 अप्रैल ट्रेडिंग बंद रहेगी। इन 4 दिनों में इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बारोइंग स्कीम, करेंसी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग नहीं होगी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में अगले 4 दिन (14 से 17 अप्रैल) ट्रेडिंग बंद रहेगी। बीएसई और एनएसई 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैशाखी, तमिल न्यू ईयर डे, चैरोबा और बीजू फेस्टिवल के सेलेब्रेशन के चलते बंद रहेंगे। वहीं, 15 अप्रैल को दोनों स्टॉक एक्सचेंज में गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे, हिमाचल डे के कारण ट्रेडिंग बंद रहेगी। 

यह भी पढ़ेंStock Market: बाजार में हावी रही मुनाफावसूली, सेंसेक्स 237 अंक फिसला, निफ्टी 17475 पर क्लोज, जानें कौन रहा टॉप गेनर-लूजर?

4 दिन सभी सेगमेंट्स में बंद रहेगी ट्रेडिंग
वहीं, 16 और 17 अप्रैल को क्रमशः शनिवार और रविवार होने के कारण स्टॉक मार्केट्स बंद रहेंगे। इन 4 दिनों में इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बारोइंग स्कीम, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 237.44 अंक की गिरावट के साथ 58,338.93 पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी 54.65 अंक की गिरावट के साथ 17,475.65 रुपये पर बंद हुआ। 

यह भी पढ़ेंMultibagger Penny Stock: इस शेयर ने द‍िया छप्‍परफाड़ र‍िटर्न, 1 लाख के हुए 10 करोड़

बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल्स स्टॉक्स पर रहा बिकवाली का दबाव
बुधवार को सेंसेक्स में आईटीसी, सन फार्मा, HUL, SBI और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। ITC के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.87 फीसदी का उछाल आया और कंपनी के शेयर 269.50 रुपये पर बंद हुए। वहीं, सन फार्मा के शेयरों में 1.66 फीसदी की तेजी आई। बीएसई में बुधवार को HDFC, HDFC बैंक, मारुति सुजुकी, डॉक्टर रेड्डीज लैब, एशियन पेंट, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाइटन और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। HDFC के शेयर 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 2,377.40 रुपये पर बंद हुए। वहीं, HDFC बैंक के शेयर 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1,464.85 रुपये पर बंद हुए। बुधवार को बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल्स और मीडिया स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top