All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

WhatsApp UPI पेमेंट सुविधा पर जुड़ेंगे 6 करोड़ नए यूजर्स, NPCI ने दी मंजूरी

WhatsApp UPI Payment: वाट्सऐप को अपने यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए 60 मिलियन (6 करोड़) नए यूजर्स को जोड़ने को अनुमति मिल गई है.

WhatsApp UPI Payment: वाट्सऐप पर यूपीआई के पेमेंट्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है. एनपीसीआई (NPCI) ने वॉट्सऐप यूपीआई पेमेंट्स से और 6 करोड़ नए यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दे दी है. यानी कि वाट्सऐप को अपने यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए 60 मिलियन (6 करोड़) नए यूजर्स को जोड़ने को अनुमति मिल गई है. ऐसा करने के बाद वॉट्सऐप अपनी सुविधा को 100 मिलियन यूजर्स (10 करोड़) तक विस्तार करने में सक्षम हो जाएगा. देश के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. 

यह भी पढ़ेंBank Holidays : आज से लगातार 4 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

मार्च में टूटा UPI ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड

UPI ट्रांजैक्शन ने देश में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. तेजी से चल रहे UPI ट्रांजैक्शन के लेनदेन ने मार्च में 504 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के डेटा के अनुसार, मार्च 2022 में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए लोगों ने 500 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए हैं. मार्च के महीने में केवल UPI के जरिए ही करीब 8,88,169 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है.

यह भी पढ़ेंPNB Cardless Withdrawal: PNB कस्‍टमर की बल्‍ले-बल्‍ले, बैंक ने शुरू की यह नई सुव‍िधा

1 लाख करोड़ ट्रांजैक्शन का छूआ आंकड़ा

कोरोना के बाद से यूजर्स अब डिजिटल लेन-देन की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. फरवरी 2022 में UPI के जरिए 3,84,404 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. वहीं, जनवरी 2022 में UPI के जरिए 3,87,006 करोड़ रुपये की लेन-देन हुई थी. जनवरी के मुकाबले फरवरी 2022 में UPI के द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन की राशि कम है. 

दिसंबर 2021 में भी UPI के माध्यम से 3,96,411 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. NPCI के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में UPI आधारित ट्रांजैक्शन ने पहली बार 1 लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top