All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Udaipur News: उदयपुर के सज्जनगढ़ सेंचुरी के जंगल में लगी आग पर वायुसेना ने पाया काबू, लगा 14 हजार लीटर पानी

Udaipur News: डीएफओ अजीत ऊंचोई ने बताया कि सेना के इस हेलीकॉप्टर में लगाई जाने वाली बकेट की क्षमता 4,900 लीटर होती है, लेकिन इसे 3,500 लीटर के आस-पास भरा जाता है. हेलीकॉप्टर ने चार बार छिड़काव किया.

Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में हर साल अरावली के पहाड़ आग से धधक उठते हैं. इस बीच पिछले तीन दिनों से उदयपुर शहर के पास सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र (Sajjangarh Sanctuary Area) में आग लगी थी, जिसे मंगलवार सुबह काबू पाया गया. आग से 200 हेक्टेयर एरिया जलकर खाक हो गया. इसमें वन्यजीवों के जलने की भी संभावना जताई जा रही है. आग को काबू पाने के लिए इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) का बड़ा योगदान रहा. साथ ही स्थानीय दमकल भी लगातार पानी का छिड़काव करते रहे, जिससे आग आगे नहीं बढ़े. 

आग पहाड़ के ऊपर तक लगी थी, जिससे स्थानीय दमकल नहीं पहुंच पा रही थी. इस पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एयरफोर्स से बात की. फिर फलौदी से एयरफोर्स को बुलाया गया. एयरफोर्स के हेलीकॉटर ने सोमवार और मंगलवार सुबह 4 राउंड लगाए. हेलीकॉप्टर ने बड़ी झील से पानी भरकर दो बार आग पर पानी का छिड़काव किया. इस हेलीकॉप्टर में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई भी मौजूद रहे. उन्होंने क्षेत्र में लगी आग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. मंगलवार सुबह दो चक्कर हेलीकॉप्टर ने फतहसागर झील से पानी भरा और छिड़काव किया.

लगभग 14 हजार लीटर पानी का किया छिड़काव डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि सेना के इस हेलीकॉप्टर में लगाई जाने वाली बकेट की क्षमता 4,900 लीटर होती है, लेकिन इसे 3,500 लीटर के आस-पास भरा जाता है. इस मायने में हेलीकॉप्टर ने चार बार में लगभग 14 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया. आपको बता दें कि जिस एरिया में आग लगी वह सेंचुरी है. जहां पैंथर से लेकर कई वन्यजीव हैं. साथ ही पास में हवाला गांव भी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top