All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Adani Wilmar Stock Price: नहीं थम रही है रफ्तार, अडानी विल्मर के शेयर 700 के पार

IPO

Adani Wilmar Upper Circuit: शेयर बाजार में अडानी समूह (Adani Group) की सबसे नई कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के स्टॉक की रफ्तार थम ही नहीं रही है. आज बुधवार के कारोबार में इस स्टॉक पर फिर से अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया. महज 230 रुपये के इश्यू प्राइस वाला यह स्टॉक ढाई महीने से भी कम समय में 700 रुपये के पार निकल गया.

अपर सर्किट लगने के बाद आई कुछ गिरावट

अडानी विल्मर का स्टॉक आज बढ़त के साथ 703.05 रुपये पर खुला. कुछ ही देर के कारोबार में इस पर फिर से अपर सर्किट लग गया और यह स्टॉक 5 फीसदी की तेजी के साथ 709.80 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट भी देखने को मिली. दिन के 10:45 बजे यह स्टॉक करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 695 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले मंगलवार को अडानी विल्मर का स्टॉक 676 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें:–63 रुपये के इस शेयर पर हर कोई लगा रहा दांव, इस वजह से स्टॉक खरीदने की मची होड़

आईपीओ को नहीं मिला था बेहतर रिस्पॉन्स

अडानी ग्रुप की यह कंपनी हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है. यह ओपन मार्केट में अडानी ग्रुप की सातवीं और सबसे नई कंपनी है. डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद इसने लगातार रिकॉर्ड बनाया है. आईपीओ (Adani Wilmar IPO) के बाद इसका स्टॉक करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. हालांकि इसके बाद अडानी विल्मर के स्टॉक ने रिकवरी की थी और पहले ही दिन 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. लिस्टिंग के बाद लगातार इस पर अपर सर्किट लगा और शुरू के 3 दिनों में ही इसने 60 फीसदी की छलांग लगा दी थी.

महज 221 रुपये पर हुई थी मार्केट में लिस्टिंग

अडानी विल्मर के आईपीओ के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड (Price Band) सेट किया गया था. इस स्टॉक ने करीब चार फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की थी. अडानी विल्मर के स्टॉक को बाजार में लिस्ट हुए अभी दो महीने से कुछ ही ज्यादा समय हुआ है, लेकिन इतने कम समय में इसका भाव 3 गुने से भी ज्यादा चढ़ चुका है.

ये भी पढ़ें:–Bank account में हुआ है Fraud? आपके खाते से निकाल गए पैसे तो न हों परेशान, ऐसे सिर्फ 10 दिन में मिलेगा पूरा रिफंड

अडानी पावर के स्टॉक में भी तेजी बरकरार

अडानी ग्रुप की एक और कंपनी का स्टॉक भी इसी तर्ज पर चढ़ रहा है. अडानी पावर के स्टॉक में भी बीते कुछ दिनों के दौरान कई बार अपर सर्किट लगा है. आज भी इसमें तेजी का क्रम बना हुआ है. दिन के 10:45 बजे यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 240 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था. इसने भी आज पिछले दिन के 232.45 रुपये पर क्लोजिंग के मुकाबले बढ़त के साथ 238.30 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top