All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan:पीएम क‍िसान न‍िध‍ि में आपने तो नहीं की ये गलती, नोट‍िस भेजकर हो रही र‍िकवरी

PM KISAN

PM Kisan : योजना की 11वीं क‍िस्‍त जारी होने से पहले फर्जीवाड़ा सामने आया है. आयकर भरने वाले कई क‍िसान योजना का फायदा पा रहे थे. मामला सामने आने पर व‍िभाग की तरफ से नोट‍िस जारी क‍िया गया है.

PM Kisan : देश के करोड़ों क‍िसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi 11th Installment) की 11वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. सरकार की तरफ से मई में 11वीं क‍िस्‍त जारी की जा सकती है. कई राज्‍यों ने इस पर अप्रूवल भी दे द‍िया है. 10वीं क‍िस्‍त के बाद सरकार ने e-KYC कराना जरूरी कर द‍िया है. इसके ल‍िए अंत‍िम त‍िथ‍ि को बढ़ाकर 31 मई कर द‍िया गया है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Latest update: पीएम किसान की किस्त के लिए eKYC जरूरी, पोर्टल से नहीं हो रहा तो ऐसे करें पूरी

12 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों ने कराया रज‍िस्‍ट्रेशन

योजना की 11वीं क‍िस्‍त जारी होने से पहले यूपी के जालौन ज‍िले में फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसके बाद विभाग ने 1740 किसानों को नोटिस जारी कर निधि की धनराशि वापस करने की बात कही है. दरअसल, योजना का मकसद छोटे किसानों की आर्थिक मदद करना है. योजना में देशभर से 12 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया हुआ है.

1740 क‍िसानों ने क‍िया फर्जीवाड़ा

इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से क‍िसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये भेजे जाते हैं. ये रकम 2000-2000 की तीन क‍िस्‍तों में भेजी जाती है. जब इस योजना को शुरू क‍िया गया था, उसी समय बताया गया था क‍ि नौकरीपेशा क‍िसान और इनकम टैक्‍स भरने वाले क‍िसान इस योजना के पात्र नहीं हैं. लेक‍िन यूपी के जालौन में 1740 ऐसे क‍िसानों के पीएम क‍िसान न‍िध‍ि लेने की बात सामने आई है, जो इनकम टैक्‍स भर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Aadhaar Ration Link: आधार और राशन कार्ड को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराएं लिंक, जानें पूरा प्रोसेस

नोटिस जारी क‍िया गया

अब व‍िभागीय अध‍िकार‍ियों ने सभी अपात्र आयकर दाता किसानों को न‍िध‍ि का पैसा वापस करने के ल‍िए नोटिस जारी क‍िया गया है. अध‍िकार‍ियों के अनुसार कई क‍िसान यहां खुद आकर चेक के माध्‍यम से पैसा वापस लौटा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top