All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Upcoming IPO: अगले हफ्ते ये 2 कंपनियां दे रही कमाई का मौका, सिर्फ 13900 रुपये का निवेश कर कमाएं मोटा फायदा!

money

Upcoming IPO: अगले हफ्ते दो दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ बाजार में लेकर आ रही हैं. अगर आपका भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है.

Upcoming IPO: अगले हफ्ते दो दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ बाजार में लेकर आ रही हैं. अगर आपका भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. साल 2020 के बाद से बाजार में आईपीओ की भरमार देखने को मिल रही है. कई दिग्गज कंपनियों ने आईपीओ के जरिए निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आइए आपको बताते हैं कि अगले हफ्ते बाजार में कौन सी दो कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही हैं-

यह भी पढ़ेंबाजार नियमों के उल्लंघन को लेकर सेबी ने इन 4 इकाईंयों पर लगाया 40 लाख रुपये का जुर्माना

आपको बता दें कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) और रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare IPO) का आईपीओ अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इन आईपीओ में आपको कितना निवेश करना होगा-

कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear IPO)
कब होगा ओपन – 26 अप्रैल 2022
कब बंद होगा सब्सक्रिप्शन – 28 अप्रैल 2022
प्राइस बैंड – 278-292 रुपये 
मिनिमम निवेश – 14178 रुपये
लॉट साइज – 51
इश्यू साइज – 1400 करोड़

कितना होगा OFS?
कैंपस आईपीओ के तहत 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी. उसके मौजूदा प्रवर्तक हरिकृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल के अलावा टीपीजी ग्रोथ-3 एसएफ प्राइवेट लिमिटेड एवं क्यूआरजी एंटरप्राइजेज जैसे निवेशक भी अपने पास रखे शेयरों की बिक्री करेंगे.

रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर आईपीओ (Rainbow Children’s Medicare IPO) 
कब होगा ओपन – 27 अप्रैल 2022
कब बंद होगा सब्सक्रिप्शन – 29 अप्रैल 2022
प्राइस बैंड – 516-542 रुपये 
मिनिमम निवेश – 13932 रुपये
लॉट साइज – 27
इश्यू साइज – 1581 करोड़
अधिकतम लॉट कितनी खरीद सकते हैं – 13 लॉट

यह भी पढ़ें Business Idea: कम समय में करना चाहते हैं बंपर कमाई तो करें इस मेडिसिनल प्लांट की खेती, होगी तगड़ी कमाई!

क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो कंपनी ने साल 1999 में पहली बार 50 बेड का हॉस्पिटल हैदराबाद में बनाया था. ये कंपनी मार्केट में बच्चों से जुड़ी सुविधा देने वाली कंपनी के रुप में सक्रिय है. इस समय कंपनी के पास 14 हॉस्पिटल है और 6 शहरों में कंपनी क्लीनिक का संचालन कर रही है, जिसकी क्षमता करीब 1500 बेड है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top