All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

सीएम बघेल का अपने विधायकों को लेकर बड़ा बयान, अब आत्म अवलोकन की जरुरत

bhupesh

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों का सर्वे कराया है. बताया जा रहा है कि इस सर्वे में कई विधायकों का रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं मिला है. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां कांग्रेस ने तेज कर दी हैं. भले ही चुनाव में अभी 18 महीने से भी ज्यादा का वक्त है लेकिन कांग्रेस अभी से चुनावी मोड में आना चाहती है. पार्टी ने 2018 में 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी, ऐसे में वह 2023 में भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. खास बात यह है कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. 

आत्म अवलोकन की जरुरतः सीएम बघेल 
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों का सर्वे कराया है. बताया जा रहा है कि इस सर्वे में कई विधायकों का रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं मिला है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस टिकट वितरण में सख्त फैसले ले सकती है. वहीं जब इस सर्वे पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ”सर्वे हुआ है, बहुत सारी जानकारी आई है. उसपे काम किया जाएगा. लगातार समीक्षा और आत्म अवलोकन करने की जरूरत है. अभी समय भी है, अपने व्यवहार से और कार्य से उसे ठीक कर सकते हैं.”

विधायकों को सक्रियता बढ़ाने के दिए थे निर्देश 
बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सर्वे में कई विधायकों के क्षेत्र से एंटी इनकंबेंसी की खबरें सामने आई थी. ऐसे में कांग्रेस के सभी विधायकों को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे. 

सीएम बघेल खुद करेंगे विधानसभाओं का दौरा 
2023 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री खुद सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं. सीएम 4 मई से विधानसभा वार दौरा शुरू करेंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि टयह शासकीय दौरा है, उसमें संगठन के लोग भी रहेंगे. कांग्रेस की सत्ता है और कांग्रेस के सत्ता के लोग क्यों नहीं रहेंगे’.

बता दें कि कुछ समय पहले भी छत्तीसगढ़ में विधायकों की सक्रियता को लेकर जमकर बयानबाजी हुई थी. खुद सरकार के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वह अपने क्षेत्र में समय नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में यह मामला प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बन गया था. जबकि सीएम बघेल के बयान से एक बार फिर यह मामला चर्चा में आ गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top