All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

New Train: उधना-रीवा के बीच चलेगी समर स्पेशल, 7 फेरे लगाएगी यह ट्रेन, यहां जानिए पूरा टाइम टेबल

New Train: गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को उधना से 08:35 बजे शुरू होकर अगले दिन 03:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी शनिवार को रीवा से रवाना होगी.

जबलपुर: रेलवे (Indian Railway) ने गर्मी में यात्रियों के दबाव को देखते हुए उधना-रीवा (Rewa) और उधना (Udhna) के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 7-7 फेरों की यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना से गुजरती हुए रीवा स्टेशन पर टर्मिनेट/प्रारम्भ होगी. इससे गुजरात के उधना (सूरत) से मध्य प्रदेश के रीवा सहित बीच के कई शहरों के लिए कनेक्टिविटी मिलेगी.

समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी

गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा स्पेशल ट्रेन 06 मई 2022 से 17 जून 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से 08:35 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 13:20 बजे, हरदा 17:06 बजे, इटारसी 18:15 बजे, पिपरिया 19:18 बजे, नरसिंहपुर 20:33 बजे, जबलपुर 22:00 बजे, कटनी 23:30 बजे पहुंचकर अगले दिन मैहर 00:23 बजे, सतना 01:05 बजे और 03:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09046 रीवा से उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 07 मई 2022 से 18 जून 2022 तक प्रत्येक शनिवार को रीवा स्टेशन से 06:50 बजे प्रारंभ होकर सतना 07:55 बजे, मैहर 08:25 बजे, कटनी 09:15 बजे, जबलपुर 10:40 बजे, नरसिंहपुर 11:48 बजे, पिपरिया 12:52 बजे, इटारसी 14:00 बजे, हरदा 15:02 बजे पहुँचकर भुसावल 18:45 बजे होते हुए और 23:55 बजे उधना पहुंचेगी.

कोच कंपोजिशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी (अनारक्षित) और 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच है. 

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ नंदुरबार, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी.

रीवा शटल में एक और एसी चेयरकार

इसके अलावा गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल गाड़ी में वातानुकूलित चेयरकार कुर्सीयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर से रीवा शटल गाड़ी में 29 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से लगेगा. इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top