All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Salim Ghouse Deth: 70 की उम्र में सलीम घोष का निधन, कोयला में शाहरुख खान के संग किया था काम

Salim Ghouse Movie: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सलीम घोष ने 28 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया.

Salim Ghouse Passed Away: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर चुके दिग्गज अभिनेता सलीम घोष (Salim Ghouse) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि 70 वर्षीय घोष को बुधवार देर रात वसोर्वा के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चेन्नई में जन्मे घोष ने वहीं शिक्षा प्राप्त की, बाद में उन्होंने एफटीआईआई पुणे से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और फिर सिनेमाघरों में उतर गए.

मार्शल आर्ट में भी उन्हें विशेषज्ञ माना जाता था. ‘भारत एक खोजा’, ‘वागले की दुनिया’, ‘ये जो है जिंदगी’ और ‘सुबह’ में अपने किरदार से उन्होंने पहचान बनाई. उन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारत में लोकप्रियता हासिल की. साल 1978 में उन्होंने स्वर्ग नर्क के संग अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साथ ही उन्होंने कुछ सबसे बड़े सितारों और बैनरों के साथ भी अभिनय किया. बता दें सीरियल भारत एक खोज जो डीडी पर प्रसारित किया जाता था, इसमें उन्होंने अमह भूमिका निभाई थी. घर-घर में इस शो के जरिए उन्हें पहचान मिली. बाद में, उन्होंने ‘चक्र’ (1981), ‘सारांश’ और ‘मोहन जोशी हाजिर हो!’ जैसी कई पुरस्कार विजेता फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाएं निभाईं.

उन्हें ‘कोयला’ फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ देखा गया था, इसके अलावा उन्होंने ‘मुजरिम’, ‘शपथ’, कमल हासन की ‘वेट्री विजा’, मोहनलाल की ‘थजवरम’ और ‘वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं. उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म ‘का’ में देखा गया जो 2022 में रिलीज हुई थी. सलीम के बारे में कहा जाता है कि जितनी आसानी से वो हिंदी के डायलॉग्स बोल लिया करते थे, उतनी ही आसानी से वो तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में भी संवाद बोला करते थे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top