All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Collection : दिल्‍ली ने अप्रैल में रिकॉर्ड टैक्‍स जुटाया, महामारी से उबरने का मिल रहा संकेत

Gst

जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection) में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि राष्‍ट्रीय राजधानी की अर्थव्‍यवस्‍था अब पटरी पर लौट रही है. कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों के ठप होने से दिल्‍ली के जीएसटी कलेक्‍शन में भारी कमी आई थी.

नई दिल्‍ली. आर्थिक मोर्चे पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए एक अच्‍छी खबर आई है. दिल्‍ली में अप्रैल 2022 में रिकॉर्ड ₹2,898 करोड़ का SGST संग्रह हुआ है. यह अप्रैल महीने के लिए दिल्ली का अब तक का सबसे अधिक SGST  कलेक्‍शन है. वहीं, कुल जीएसटी संग्रह (GST Collection) की बात करें तो दिल्‍ली में अप्रैल 2022 में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जीएसटी कलेक्‍शन में हुआ रिकॉर्ड इजाफा इस बात का संकेत है कि राष्‍ट्रीय राजधानी की अर्थव्‍यवस्‍था अब पटरी पर आ रही है जिसे कोविड-19 ने भारी नुकसान पहुंचाया था.

ये भी पढ़ें Crypto Credit Cards: क्या आप जानते हैं क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड्स भी होते हैं, जानिए कैसे मिलते हैं इसमें रिवॉर्ड प्वाइंट

पिछले वित्‍त वर्ष में दिल्‍ली का अप्रैल में एसजीएसटी कलेक्‍शन ₹2,325 करोड़ रुपये था. इस तरह इस बार इसमें ₹320 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 2018 में दिल्‍ली में ₹2,075  करोड़ एसजीएसटी का संग्रह हुआ था तो 2019 में यह आंकड़ा ₹2,059 करोड़ रहा था. दिल्‍ली को वित्‍त वर्ष 2021-22 में जीएसटी और वैट से कुल ₹28,500 करोड़ का रेवेन्‍यू मिला था. अप्रैल में जीएसटी में बढ़ोतरी उपभोक्‍ता मांग में इजाफा होने, बेहतर जीएसटी अनुपालन और मुद्रास्‍फीति में वृद्धि के कारण हुई है.

जीएसटी कलेक्‍शन 16 फीसदी बढ़ा
दिल्‍ली का जीएसटी कलेक्‍शन अप्रैल 2022 में अप्रैल 2021 की तुलना में 16 फीसदी बढ़ा है.  अप्रैल 2021 में दिल्‍ली का कुल जीएसटी संग्रह 5,053 करोड़ रुपये था जो अप्रैल 2022 में बढ़कर 5,871 करोड़ रुपये हो गया है. देश में अप्रैल 2022 में सबसे ज्‍यादा जीएसटी संग्रह महाराष्‍ट्र का रहा. यहां 27,495 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्‍शन अप्रैल में हुआ है.

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा देश का जीएसटी कलेक्‍शन
देश में जीएसटी (GST) कानून लागू होने के बाद से अप्रैल 2022 में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया गया है. अप्रैल में केंद्र सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं. अप्रैल, 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 20 फीसदी बढ़ा है. एक मई को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये हुआ था.

ये भी पढ़ेंUPI Pin Change: भूल गए हैं UPI पिन तो इस तरह Google Pay ऐप से बदलें! पैसे के ट्रांजैक्शन में नहीं होगी कोई परेशानी

अप्रैल, 2022 में सीजीएसटी कलेक्शन (CGST Collection) 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST Collection) 41,793 करोड़ और आईजीएसटी (IGST Collection) 81,939 करोड़ रुपये रहा . आईजीएसटी में 36,705 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए. वहीं इसमें सेस का हिस्सा 10,649 करोड़ रुपये रहा. जीएसटी कलेक्‍शन में बढ़ोतरी का श्रेय वित्‍त मंत्रालय ने जीएसटी अनुपालन के स्तर में सुधार को दिया है. टैक्स प्रशासन ने इस बारे में कई उपाय किए हैं जिनके सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं. विभाग ने टैक्सपेयर्स को अपना रिटर्न समय पर भरने के लिए प्रेरित करने के साथ टैक्स  कंप्लायंस को भी आसान किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top