All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर बड़ी खबर! इरडा ने बीमा कंपनियों को दी ये अनुमति

IRDA Gave Permission: भारत में बीमा कंपनियों को इरडा द्वारा मान्यता (Recognition) प्राप्त है. इरडा ने कंपनियों को आग के जोखिम को कवर करने वाले वैकल्पिक प्रोडक्ट्स (Alternative Products) की मंजूरी दी है. 

Preparing Alternative Products: बीमा नियामक इरडा ने बृहस्पतिवार को साधारण बीमा कंपनियों (Insurance Companies) को आग और संबद्ध जोखिमों को कवर करने वाले वैकल्पिक प्रोडक्ट्स को तैयार करने की अनुमति दी. इस पहल का मकसद ग्राहकों (Customers) को अधिक विकल्प देना और बीमा के दायरे को बढ़ाना है. 

ये भी पढ़ेंअब इस डॉक्‍यूमेंट के बिना न जमा होगी और न ही निकलेगी 20 लाख रुपये से ज्‍यादा रकम

जारी किए दिशा-निर्देश

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने जनवरी, 2021 में आवासों, सूक्ष्म और लघु व्यवसायों (Housing, Micro And Small Businesses) की आग और अन्य जोखिमों से रक्षा करने वाले स्टैंडर्ड प्रोडक्ट्स (भारत गृह रक्षा, भारत सूक्ष्म उद्योग सुरक्षा और भारत लघु उद्यम सुरक्षा) के लिए दिशा-निर्देश (Guidance) जारी किए थे. 

प्रोडक्ट्स को तैयार करने की इजाजत

आग और संबद्ध जोखिमों के लिए इन स्टैंडर्ड प्रोडक्ट्स के बाद किसी भी अन्य प्रोडक्ट की अनुमति नहीं थी. इरडा ने एक सर्कुलर में कहा कि आग से जुड़े वैकल्पिक प्रोडक्ट्स की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority) सामान्य बीमा कंपनियों को ऐसे प्रोडक्ट्स को तैयार करने की इजाजत देता है.

ये भी पढ़ेंCash Deposit Rule: बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रांजैक्शन के बदल गए नियम, जान लीजिए वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे

क्या काम करता है इरडा?

भारत में इरडा बीमा कंपनियों को मान्यता (Recognition) देता है और बीमा क्षेत्र की देखरेख करता है. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण, भारत में विभिन्न प्रकार की बीमा कंपनियों को बढ़ावा देता है. इरडा इन कंपनियों को रेगुलेट करने वाली स्टेट्यूटरी बॉडी (Statutory Body) है.

(इनपुट – भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top