All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब इस डॉक्‍यूमेंट के बिना न जमा होगी और न ही निकलेगी 20 लाख रुपये से ज्‍यादा रकम

Money

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 10 मई को एक नोटिफिकेशन जारी कर बैंकों में पैसे जमा कराने और निकालने के नियमों में कुछ बदलाव किया है. अब एक वित्‍त वर्ष में 20 लाख रुपये से ज्‍यादा की रकम बैंक में जमा कराने या निकालने के लिए पैन (PAN) या आधार (Aadhar) देना अनिवार्य कर दिया गया है.Aadhar

नई दिल्‍ली. काले धन पर लगाम लगाने और इनकम टैक्‍स (Income Tax) के दायरे में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को लाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. पिछले महीने ही सरकार ने इनकम टैक्स फाइलिंग का दायरा बढ़ा दिया था. इससे ऐसे बहुत से लोगों के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) दाखिल करना अनिवार्य हो गया है, जिनकी आय आयकर के दायरे में नहीं आती है.

ये भी पढ़ेंHome Loan Rate Hike: महंगे हो रहे होम लोन के बाद जानिए क्या है आपके पास विकल्प?

अब सरकार ने बैंकों में पैसा जमा कराने और निकालने के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. नए नियमों के तहत अब बैंकों में 20 लाख रुपये से ज्‍यादा की रकम जमा करने या निकालने के लिए पैन (PAN) या आधार (Aadhar) देना अनिवार्य कर दिया है. 10 मई को सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इन नियमों को लागू कर दिया है. इन नियमों का उद्देश्‍य भी ऐसे लोगों के फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन को ट्रैक करना है, जिनके पास अभी तक परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) नहीं है.

फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने आयकर (15वां संशोधन) नियम, 2022, के तहत नए नियम बनाए हैं. इन नए नियमों के लागू होने के बाद अब अगर कोई व्‍यक्ति किसी बैंकिंग कंपनी, सहकारी बैंक या डाकघर में एक या एक से अधिक खातों में एक वित्तीय वर्ष में कुल 20 लाख रुपये या उससे अधिक राशि जमा करता है तो उसे पैन या आधार कार्ड देना होगा.

इसी तरह अगर कोई व्‍यक्ति किसी बैंकिंग कंपनी, सहकारी बैंक या डाकघर एक या एक से अधिक खातों में से एक वित्तीय वर्ष में कुल 20 लाख रुपये या उससे अधिक राशि निकलवाता है तो उसे पैन या आधार कार्ड देना होगा. यहीं नहीं, अब बिना पैन या आधार कार्ड के किसी बैंकिंग कंपनी, सहकारी बैंक या डाकघर में बिना पैन और आधार के करंट या कैश क्रेडिट अकाउंट नहीं खुलवा पाएगा.

ये भी पढ़ेंCryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें, जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST लगाने पर हो सकता है विचार

नांगिया एंड कंपनी एलएलपी में पार्टनर शैलेश कुमार का कहना है कि सरकार अपने टैक्‍सपेयर बेस को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसलिए सरकार ने अब ऐसे लोगों को टैक्‍स दायरे में लाने के लिए नए नियम बनाए हैं जो बड़े ट्रांजेक्‍शन तो करते हैं, पर उनके पास पैन कार्ड नहीं है. शैलेश का कहना है कि बड़े ट्रांजेक्‍शन करने वाले लोग जब एक बार पैन मुहैया करा देंगे तो उनकी ट्रांजेक्‍शन को ट्रैक करना आसान हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top