All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे ब्रोकरेज फर्म, आएगा 39% का उछाल!

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे ब्रोकरेज फर्म, आएगा 39% का उछाल!
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन इस साल 16 फीसदी तक टूट चुका है. हालांकि, अब ब्रोकरेज फर्म्स इसे खरीदने की सलाह दे रही हैं. मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, ये शेयर 39 फीसदी की बढ़त हासिल करेगा.

नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन इस साल 16 फीसदी तक टूट चुका है. हालांकि अब इस शेयर 39 फीसदी का उछाल आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के अनुसार, मजबूत आय, ज्वेलरी, आईकेयर और घड़ियों के बिजनेस में वृद्धि के बल पर ये शेयर आगे भागेगा.

ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वेलरी इंडस्ट्री में टाइटेन बेशक अग्रणी बना हुआ है. कंपनी रनवे ग्रोथ 6 फीसदी के बाजार शेयर के साथ काफी लंबी दिख रही है. गौरतलब है कि टाइटन सोमवार को बीएसई पर 2140 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.  मोतीलाल ओसवाल ने इसे 39 फीसदी की बढ़त के साथ 2900 को टारगेट प्राइस दिया है.

2700 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें
प्रभुदास लीलाधर के अनुसार, टाइटन की वार्षिक बैठक में अगले 5 सालों के लिए वृद्धि के कारकों पर चर्चा की गई. टाइटन आगे अपने प्रमुख बिजनेस और निवेश और बढ़ाएगा. टाइटन स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर, छोटे शहरों में प्रवेश कर, नई तकनीकों और क्षेत्रीयकरण पर जोर देकर और ग्राहक आधारित रणनीति पर ध्यान देकर अपनी वृद्धि को तेज करने की योजना बना रहा है. अगले 2 साल तक टाइटन किसी नए बिजनेस में प्रवेश नहीं करेगी. प्रभुदास लीलाधर के अनुसार, कंपनी को वित्तीय वर्ष 2022-24 तक 25.3 फीसदी की ग्रोथ मिल सकती है. ब्रोकरेज ने इस शेयर को 2701 रुपये के मिड टर्म टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है.

राकेश झुनझुनवाला
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3.5 करोड़ शेयर हैं. वहीं, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पा 95 लाख शेयर हैं. मार्च तिमाही के अंत तक टाइटन में झुनझुनवाला दंपति की 5.05 फीसदी हिस्सेदारी थी.

पिछले 5 साल का बिजनेस
टाइटन के ज्वेलरी बिजनेस ने पिछले 5 साल में 18 फीसदी का स्वस्थ सीएजीआर (कंपाउड एनुअल ग्रोथ रेट) दर्ज किया है. जबकि इस बीच कोविड-19 महामारी ने व्यापार में बाधाएं उत्पन्न की थीं. कंपनी का एबिट सीजीआर इस दौरान 24 फीसदी रहा है. वहीं, कंपनी के स्टोर्स की संख्या में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी के पास आगे बढ़ने के लिए अभी बहुत अवसर हैं. टाइटन की 4 लाख करोड़ रुपये के ज्वेलरी मार्केट में केवल 6 फीसदी की हिस्सेदारी और इसमें अभी बढ़ने की बहुत जगह है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top