All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO Pension: नहीं रहे माता पिता तो बच्चों के लिए है पेंशन की व्यवस्था, जानिए कैसे हासिल होगी रकम?

pension

EPFO Pension Scheme: कोरोना महामारी के दौरान तमाम बच्चों के सिर से उनके माता पिता का साया उठ गया है. EPFO ने इस तरह से की है उनके लिए पेंशन की व्यवस्था. जानिए आखिर कब तक और कितनी मिलेगी आर्थिक मदद?

Orphans  EPFO Pension: अगर माता-पिता में कोई एक या फिर दोनों ही नौकरीपेशा (Salaried Parents) थे और एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम में सदस्य (EPS Member) रहे हैं तो उनके बच्‍चों को आर्थिक मदद (Financial Support) दिए जाने का इंतजाम किया जाएगा. EPFO Pension Scheme यानि EPS में पैसे जमा करने के लिए कंपनी अपने कर्मचारी की सैलरी से पैसे नहीं काटती बल्कि कंपनी के योगदान का कुछ हिस्सा ही ईपीएस में जमा होता रहता है.

ये भी पढ़ेंLIC Bima Jyoti Plan: सालाना रिटर्न की गारंटी वाली एलआईसी की बीमा ज्योति योजना, जानिए निवेश से क्या-क्या मिलेंगे फायदे?

कोरोना वायरस महामारी में कई जगहों पर देखा गया कि परिवार के सभी कमाने वाले सदस्‍यों की मौत हो गई और बच्‍चे अनाथ हो गए हैं. एम्‍प्‍लॉई प्रॉविडेंड फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की तरफ से ईपीएस स्कीम के तहत अनाथ बच्चों को मिलने वाले फायदों (EPS Benefits) के बारे में जानकारी दी गई है.

ये होंगे ईपीएस के तहत बच्चों के लिए लाभ

अनाथ बच्चों को मिलने वाली पेंशन की राशि मासिक विधवा पेंशन की 75 फीसदी रहेगी

मिलने वाली राशि कम से कम 750 रुपये हर महीना होगी

एक समय पर 2 अनाथ बच्चों में से प्रत्येक को 750 रुपये प्रति महीना की पेंशन राशि दी जाएगी

EPS के तहत अनाथ बच्चों को 25 साल की उम्र तक मिलती रहेगी ये पेंशन

किसी अक्षमता से पीड़ित बच्चे को जीवनभर पेंशन की व्यवस्था

कहां से आया पैसा

EPS के लिए कंपनी अपने कर्मचारी के वेतन से कोई पैसे नहीं काटती हैं

कंपनी के योगदान का एक हिस्सा ही ईपीएस में जमा किया जाता है

ये भी पढ़ें WhatsApp Trick: अब आप वॉट्सएप पर भी जान सकते हैं ट्रेन का रियल टाइम अपडेट, बस करना होगा ये काम

नए नियमों के तहत 15,000 रुपये तक बेसिक सैलरी वालों को ये सुविधा दी जाएगी

सैलरी का कुल 8.33 प्रतिशत हिस्सा ईपीएस में जमा किया जाता है

15,000 रुपये बेसिक सैलरी होने पर कंपनी ईपीएस में 1,250 रुपये जमा कराती है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top