All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana Municipal Elections: एक ही दिन में तीन बड़े दिग्गजों की रैलियां, खट्टर, केजरीवाल और हुड्डा दिखाएंगे दमखम

Haryana Municipal Elections: हरियाणा में 19 जून को नगर पालिका के लिए मतदान होना है. इसके लिये 29 मई का दिन बेहद खास है.

Haryana Municipal Elections Update: हरियाणा में नगर पालिका चुनाव करीब हैं. 29 मई को राज्य में तीन बड़े दलों भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) की रैलियां हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए इस दिन राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) रैली करेंगे. सीएम खट्टर सिरसा (Sirsa) में रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पू्र्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) फतेहाबाद (Fatehabad) की रैली में हुंकार भरेंगे. हुड्डा फतेहाबाद से’विपक्ष आपके समक्ष’अभियान के तहत रैली करेंगे. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) से चुनावी रण का शंखनाद करेंगे.

हरियाणा की ‘आप’ प्रभारी सुशीला गुप्ता (Sushila Gupta) ने कहा कि नगर पालिका चुनाव (Municipal Elections) से पहले कुरुक्षेत्र की रैली गेम चेंजर की भूमिका साबित करेगी. उन्होंने कहा, ”हरियाणा में लोग अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल (AAP Delhi Model) चाहते हैं. खासतौर से वे अच्छे स्कूल और अस्पताल, साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन चाहते हैं.”

सीएम खट्टर 2014 के बाद केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और किए गए कामों को गिनाएंगे. बीजेपी की रैली आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए राज्य भर में पार्टी कैडर को तैयार करेगी.

हुड्डा अपने कई कार्यक्रमों में बीजेपी-जेजेपी सरकार की खामियां गिनाते आए हैं. हुडा के वफादार उदय भान (Udaybhan) को हाल ही में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति (HPCC) प्रमुख के रूप में तरक्की मिली है. राज्य में जब एक तरफ केजरीवाल और दूसरी ओर खट्टर की रैलियां एक ही दिन हैं, ऐसे में हुड्डा फतेहाबाद की रैली में शक्ति प्रदर्शन दिखाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top