All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

दिवंगत गायक KK की गायकी पर सवाल उठाना Rupankar Bagchi को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मांगी माफी

Rupankar Bagchi Offers Apology to KK’s Family: चर्चित बंगाली गायक रूपांकर बागची तो दिवंगत गायक पर किया अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा. इस पोस्ट में उन्होंने कहा था, ‘कौन हैं केके.’

Rupankar Bagchi Offers Unconditional Apology to KK’s Family: दिवंगत गायक कृष्ण कुमार कुनाथ उर्फ केके (Singer Krishnakumar Kunnath) पर विवादित टिप्पड़ी करने वाले लोकप्रिय बंगाली गायक रूपांकर बागची (Rupankar Bagchi) काफी मुश्किलों में घिर गए हैं. रूपांकर (Rupankar Bagchi) ने केके (KK) के निधन से कुछ घंटों पहले फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर पूछा था कि आखिर केके हैं कौन? हम किसी भी केके से बेहतर हैं.’ इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही केके (KK) के निधन की खबर आ गई. इसके बाद रूपांकर (Rupankar Bagchi) के इस पोस्ट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. इतना ही नहीं गायक तो जान से मारने तक की धमली मिलने लगी. रूपांकर की पत्नी ने ईमेल के जरिए थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. इन सब के बाद रूपांकर (Rupankar Bagchi) को ना सिर्फ केके (KK) पर की गई अपनी पोस्ट को डिलीट करना पड़ा बल्कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दिवंगत गायक के परिवार वालों से माफी भी मांगनी पड़ी.  

बंगाली गायक ने केके के परिवार वालों से मांगी माफी:

रूपांकर (Rupankar Bagchi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं दिवंगत गायक केके (KK) के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था जिसे मैंने फेसबुक से डिलीट कर दिया है. केके के परिवार वालों से मेरा परिचय नहीं है लेकिन मैं आप लोगों के माध्यम से ये बताना चाहता हूं कि मुझे खेद है. आज आप जहां हैं ऊपर वाला आपका भला करे. ‘

केके की गायकी पर सवाल उठाना रूपांकर बागची को पड़ा भारी:

इसके साथ ही रूपांकर (Rupankar Bagchi) ने आगे कहा, ‘मेरे पूरे गायिकी के करियर में मुझे ऐसी दहशत का सामना नहीं करना पड़ा. मेरा पूरा परिवार खौफ में है. हमे मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है. मेरी पत्नी को लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं. देश विदेश में मुझे मेरी गायकी के लिए बहुत प्यार मिला है. कौन जानता था कि मेरी एक लापरवाही ये रूप ले लेगी. मैंने कल्पना भी नहीं की थी.’

रूपांकर ने (Rupankar Bagchi) अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मेरी केके (KK) के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी और ऐसा कुछ होने का सवाल ही नहीं उठता है. कौन जानता था कि इस कॉन्सर्ट के बाद हम उन्हें खो देंगे. किसी खास व्यक्ति के बारे में कुछ बुरा कहने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था. अगर मेरी इस बात से उनके परिवार वालों और फैंस को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top