All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Covid-19 in US: व्हाइट हाउस के चीफ मेडिकल सलाहकार एंथोनी फाउसी हुए कोरोना से संक्रमित, आइसोलेशन में रहेंगे

Anthony Fauci Tests Positive: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद डॉ. एंथोनी फाउसी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के कोरोना दिशा-निर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहे हैं.

Anthony Fauci Tests Covid-19 Positive: अमेरिकी व्हाइट हाउस के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ. एंथोनी फाउसी (Anthony Fauci) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वो इस वक्त कोरोना के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं. एंथोनी फाउसी ठीक होने तक आइसोलेशन (Isolation) में रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथोनी फाउसी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और दूसरे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के नजदीक संपर्क में नहीं रहे हैं. फाउसी दो साल से अधिक समय तक महामारी से संक्रमित होने से बचने में कामयाब रहे थे लेकिन अब वायरस ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया है. 

डॉ. एंथोनी फाउसी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के कोरोना दिशा-निर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहे हैं. अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने कहा है कि शीर्ष वैज्ञानिक एंथोनी फाउसी ने तेजी से एंटीजन टेस्ट पर वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया लेकिन घर से काम करना जारी रखा.

बूस्टर ले चुके हैं फाउसी

दुनिया के दूसरे देशों की तरह अमेरिका में भी कोरोना से जंग जारी है. कोरोना से संक्रमित वैज्ञानिक डॉ. एंथोनी फाउसी वर्तमान में हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं. 81 वर्षीय एंथोनी फाउसी को पूरी तरह से टीका लगाया गया है और डबल बूस्टेड हैं. जानकारी के मुताबिक हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वो निकट संपर्क में नहीं रहे थे. फाउसी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के COVID-19 दिशा-निर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करेंगे और फिर निगेटिव रिपोर्ट आने पर NIH में वापस काम पर लौटेंगे.

संक्रमण में तेजी किस बात के संकेत?

पिछले साल के अंत में ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रभावी होने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फाउसी ने इस बात के संकेत दिए थे कि अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ जंग के लिए चौथी खुराक देने की जरूरत हो सकती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि बूस्टर शॉट आयु पर आधारित हो सकता है. 

कई महामारी में अमेरिका का किया नेतृत्व

NIH के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के लंबे समय के निदेशक के रूप में एंथोनी फाउसी (Anthony Fauci) ने 1984 के बाद से हर महामारी के लिए अमेरिका की प्रतिक्रिया का नेतृत्व किया है. एचआईवी-एड्स के खिलाफ शुरुआती लड़ाई के दौरान उनके नेतृत्व के लिए काफी प्रशंसा मिली थी. जब कोरोना पहली बार चीन से विश्व स्तर पर फैला तो डॉ. एंथोनी इस महामारी (Corona Pandemic) से चिंतित जनता के लिए विश्वसनीय जानकारी का अहम स्रोत बन गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top