All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Agnipath Scheme Protest: बिहार में हिंसक प्रदर्शन, फूंक दीं ट्रेनें, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर पर फेंका सिलेंडर

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में हिंसक प्रदर्शन जारी है. कई ट्रेनों में आग लगा दी गई है तो वहीं पुलिस फायरिंग की भी खबर है. में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के घर पर सिलेंडर से हमला और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर पथराव किया गया है.

Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को  लेकर आज सुबह से कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. बिहार में अब ये प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है, क्योंकि विरोध-प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है. अबतक प्रदर्शनकारियों ने पांच ट्रेनों में आग लगाई है और साथ ही रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. वहीं,  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर सिलेंडर से हमला किया गया है और  बिहार की उपमुख्यमंत्री के घर प भी हमले की खबर है. सेना भर्ती में अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में छात्रों का आक्रोश चरम पर है.

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर फेंका सिलेंडर

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  संजय जायसवाल के घर को उड़ाने की कोशिश की गई. उपद्रवियों ने उनके घर के पास गैस सिलेंडर फेंका था . आग लगाने के बाद सिलेंडर होता विस्फोट, सुरक्षाकर्मियों ने सिलेंडर को फेंका. डॉ संजय जायसवाल ने कहा- मेरे घर पर हमला करने वालों को मैं पहचानता हूं. सीसीटीवी में सभी उपद्रवी कैद हैं. मेरे घर को किरोसिन तेल, मोबिल से जलाने की कोशिस की गई है. सिलेंडर बम से घर उड़ाने की कोशिश की गई. पुलिस की ओर से कारगर कदम नहीं उठाया गया था. अगर पुलिस सख्त होती तो मेरे घर पर हमला नहीं होता. पूरी साजिश के तहत मेरे घर पर हमला हुआ है. 

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर किया पथराव

बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया, जिसमें उनके घर का शीशा टूट गया है. मौके पर पुलिस पहुंची है. भीड़ को खदेड़ा गया है. डिप्टी सीएम के आवास में किराएदार और अन्य स्टाफ रहते हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी तुरंत मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

बिहार में तीसरे दिन जारी है विरोध-प्रदर्शन

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में तीसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन जारी है. पटना समेत 22 जिलों में जमकर बवाल हो रहा है। अब तक 6 ट्रेनों को फूंक दिया गया है. समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है.

सासाराम में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी है. बेतिया में पुलिस पर भी पथराव हुआ है. वै जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी गई. आज सुबह 6 बजे से ही प्रदर्शनकारी छात्र रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं.रेलवे ने जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिया है.कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं. बगहा में बीजेपी कार्यालय को निशाना बनाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top