All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Changes From 1 July: 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर; जानिए कैसे

Money

Changes From 1 july: जुलाई का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने की पहली तारीख से ही आपके जीवन से जुड़े कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. ये बदलाव आपके जीवन पर और आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. आपकी हालांकि हर महीने की पहली तारीख से कई बदलाव होते हैं, लेकिन इस बार के बदलावों से आप पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है. आइये जानते हैं कौन-कौन से ऐसे बदलाव हैं, जो आप पर असर डालेंगे.

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो अलर्ट हो जाएं. 30 जून तक पास अपने ट्रेडिंग अकाउंट की KYC करा लें वरना आपका अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो आप शेयरों की खरीद बेच नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जुलाई में 6% होगा DA Hike! जानिए सबसे बड़ा अपडेट

अगर आपने भी अभी तर आधार- पैन कार्ड को आपस में लिंक नहीं कराया है एक्टिव हो जाइए. आपके पास अब बस 10 दिन का समय है. आधार पैन लिंक कराने की लास्ट डेट 30 जून है. अगर आप 30 जून के पहले ये काम कराते हैं तो आपको 500 रुपए जुर्माना देना होगा. लेकिन उके बाद आपको दोगुना हर्जाना देना पड़ेगा.

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत में संशोधन होता है. जिस तरह से सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही है उसे देख कर ऐसा अनुमान है कि 1 जुलाई को एलपीजी गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें– Maharashtra: शिवसेना का बागी विधायकों को अल्टीमेटम, ‘शाम 5 बजे तक मुंबई लौटें, नहीं तो…’

क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वालों के लिए 1 जुलाई से बड़ा बदलाव हो रहा है. दरअसल, इन लोगों को 30 फीसदी टैक्स के बाद एक और बड़ा झटका लगने वाला है. अब क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को 1 फीसदी टीडीएस भी देना होगा. साथ ही आपको बता दें किअगर आपको इसमें घाटा भी हो रहा है तब भी आपको टीडीएस देना होगा.

ये भी पढ़ेंभारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला, 34,615 करोड़ की धोखाधड़ी, CBI ने इन पर दर्ज किया केस

यह बदलाव खासकर दिल्लीवासियों के लिए है. दिल्ली में अगर आप 30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर देते हैं तो आपको 15 फीसदी की छूट मिलेगी. लेकिन ध्यान रहे की 30 जून के बाद यह डिस्काउंट नहीं मिलेगा. इसलिए अगर आपने भी अब तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया है तो जल्दी कर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top