All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिनभर AC चलेगा और फिर भी कम आएगा Electricity Bill! बस खरीदें ये छोटी-सी डिवाइस

How to Reduce Electricity Bill: गर्मी के इस मौसम में बिना एसी (AC) के काम चलाना काफी मुश्किल है लेकिन हर समय एसी चलाकर रखने से बिजली का बिल (Electricity Bill) बढ़ जाता है. इस समस्या का एक इलाज है हमारे पास, जिससे आप दिनभर एसी चला सकेंगे और बिजली का बिल तब भी नहीं बढ़ेगा..  

How to Reduce Electricity Bill Easy Trick: चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी के इस मौसम में घर से बाहर निकलना तो मुश्किल है ही साथ ही, घर में भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ती है. बिना कूलर और एसी (AC) के गुजारा करना बहुत कठिन  है लेकिन दिनभर एसी चलाना मतलब महीने के अंत में महंगा बिजली का बिल (Electricity Bill) भरना. अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए एसी चलाने और महंगे बिजली का बिल भरने के बीच जूझ रहे हैं तो हमारे पास आपकी इस समस्या के लिए एक कमाल का समाधान है. आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप दिनभर एसी चलाने के बाद भी अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि यहां कौनसी डिवाइस की बात हो रही है..

ये भी पढ़ें- जुलाई में शुरू होगी Akasa की पहली कॉमर्शियल उड़ान! जानिए कब से मिलेगा टिकट

इस डिवाइस से बचेगा बिजली का बिल

आपको बता दें कि हम यहां एसी पावर सेवर डिवाइस (AC Power Saver Device) की बात कर रहे हैं, जिसको इस्तेमाल करके आप अपने बिजली के बिल को आराम से कम कर सकते हैं और आपको एसी (AC) भी रुक-रुककर नहीं चलाना होगा. ये एक ऐसा डिवाइस है जिसे आप अपने एसी में फिट कर सकते हैं और ये बिजली बचाने में मदद करेगा.

इतने रुपये में खरीदें ये AC Power Saver Device 

सबसे पहले बात करते हैं Proelectra MDP08 की, जिसे आप बिजली बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 1KW की कपैसिटी वाले इस बिजली बचाने वाले डिवाइस को घर और ऑफिस, कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अमेजन (Amazon) पर इसकी कीमत 2200 रुपये है लेकिन 61 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद इसे 850 रुपये में बेचा जा रहा है. इसे आपको बस अपने एसी में फिट करना होगा और काम हो जाएगा. 

ac power saver

Photo Credit: Amazon, Indiamart 

इस डिवाइस का भी कर सकते हैं इस्तेमाल 

ये भी पढ़ें- Dish TV से जवाहर गोयल बाहर, ये Yes बैंक की जीत कैसे, यहां समझें

Dynamic AC Power Saver Device भी एक ऑप्शन है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक फुली ऑटोमैटिक एसी पावर सेवर डिवाइस है, जिसे आपको किसी इंजीनियर की मदद से अपने एसी (AC) में लगाना होगा. आपको बता दें कि इस डिवाइस को लगवाकर आप अपने घर के बिजली के बिल पर 10 से 40% की कमी देख सकते हैं. दूसरी डिवाइस के मुकाबले ये काफी महंगी है और इसे आप 7800 रुपये में खरीद सकते हैं.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top