All for Joomla All for Webmasters
टेक

लड़की ढूंढ़ रही थी Online Job, हैकर्स ने एकाउंट से उड़ा लिए 4 लाख रुपये

hackers

Online Job ढूंढ़ने वालों के लिए यह खबर सतर्क करने वाली है. दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ऑनलाइन जॉब की तलाश कर रही थी और हैकर्स ने सिर्फ एक क्लिक में उसके एकाउंट से सारे पैसे उड़ा लिए. जानिये हैकर्स ने ये सब कैसे किया और आप ऐसे फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं.

Online Job की तलाश करने वाले इस खबर को पढ़ने के बाद सतर्क हो जाएंगे. इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, यह मामला दिल्ली का है, जहां एक लड़की ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई है. हैकर्स ने उसके एकाउंट से 4 लाख रुपये उड़ा लिये हैं. ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने सिर्फ एक लिंक के जरिये इस जालसाज को अंजाम दिया है. 

ये भी पढ़ेंआपकी गाड़ी के सभी कागजात सही होने पर भी अब कट सकता है 2000 रुपये का चालान, जानिए – क्या हैं नए ट्रैफिक नियम

लिंक के जरिये कैसे उड़ा लिये पैस…

लड़की ऑनलाइन जॉब सर्च कर रही थी और इसी क्रम में उसे एक नई ई-कॉमर्स कंपनी मिली जो उसे अच्छी सैलरी के साथ जॉब ऑफर कर रही थी. कंपनी ने लड़की से कहा कि जॉब ज्वाइन करने से पहले उसे कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी. इसके लिये कंपनी एसएमएस के जरिये एक लिंक भेजेगी और उस पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा. लड़की ने कुछ ऐसा ही किया. लिंक पर क्लिक करते ही एकाउंट से 4 लाख रुपये गायब हो गए.

मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद दिल्ली के शकरपुर और नोएडा से कुछ लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं. एफआईआर में यह बात सामने आई है कि लिंक पर क्लिक करने की वजह से ही लड़की के साथ फ्रॉड हुआ है. 

ये भी पढ़ें– ITR Filing Documents: AY 2022-23 के लिए दाखिल करना है ITR, तो यहां जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

कैसे देख लेते हैं मोबाइल पर आया OTP

दरअसल, आप जब लिंक पर क्लिक करते हैं तो मालवेयर एक वेबसाइट पर ले जाता है और स्कैमर यहां से डेटा चोरी कर लेता है. हैकर्स लिंक क्रिएट करते हैं और झांसे में आने वाले लोगों को ये लिंक भेज देते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही यूजर का मोबाइल फोन हैक हो जाता है और पैसे ट्रांसफर के दौरान जो ओटीपी मोबाइल पर आता है, उसे हैकर्स देख लेते हैं और उसकी मदद से सारा पैसा उड़ा लेते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top