All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

4 रुपये वाले इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को कर दिया मालामाल, महीने भर में दिया 100% से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न

rupee

Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में कई शेयरों ने तो दिग्गजों को भी झटका दे दिया है. बीते तिमाही में शेयर मार्केट के बिग बुल नाम से फेमस राकेश झुनझुनवाला को भी लगभग 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा लगा है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सारे शेयर सिर्फ गिर ही रहे हैं बल्कि कुछ शेयर इस समय लोगों को बढ़िया फायदा भी दे रहे हैं. एक मल्टीबैगर की बात करें तो उसने अपने इन्वेस्टर्स को कम समय में ही कई गुना रिटर्न दिया है. ये मल्टीबैगर शेयर है बड़ौदा रेयन कॉरपोरेशन (Baroda Rayon Corporation) का जो बाजार में अस्थिरता के बावजूद 1 जून, 2022 से ऊपरी सर्किट में रहा है.

ये भी पढ़ें-:Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बड़ी उछाल, हाई रिकॉर्ड पर पहुंचा गोल्ड; फटाफट चेक करें ताजा रेट

बड़ौदा रेयन कॉर्पोरेशन के शेयरों ने 1 जून 2022 को 4.50 रुपये के स्तर से ऊपरी सर्किट को हिट किया था. शुक्रवार को स्टॉक 4.94% की तेजी के साथ 11.04 रुपये के ऊपरी सर्किट को हिट किया. स्टॉक बीते पांच वर्षों के दौरान 5.11 रुपये से मौजूदा स्तर तक बढ़ गया है. इस दौरान इसने 116.05 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

पिछले वर्ष से तुलना करें तो स्टॉक का मल्टीबैगर रिटर्न 137.93 प्रतिशत है, क्योंकि इसकी कीमत 4.64 रुपये से बढ़कर 11.04 रुपये हो गई. साल-दर-साल के हिसाब से 2022 में स्टॉक ने अब तक 137.93 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

पिछले छह महीनों के दौरान भी इस शेयर ने रिटर्न को लगातार तेजी बनाए रखा है. स्टॉक 6 जून, 2022 को 5.36 रुपये से बढ़कर अपने मौजूदा मूल्य तक पहुंच गया है. इस दौरान इसने 105.97 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें-:LIC Policy Rules: एलआईसी पॉलिसी लेने के बदल गए नियम, भूल से भी न करें ये गलती; वरना होगा बड़ा नुकसान

52-वीक प्राइस

बड़ौदा रेयन 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर 11.04 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ये इसका नया 52 वीक प्राइस है. पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान शेयर में 15.60 फीसदी की तेजी आई है.

149 प्रतिशत की बढ़त

स्टॉक का नया 52 सप्ताह का हाई 1 जुलाई, 2022 को 11.04 रुपये पर था और इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 1 जून, 2022 को 4.42 रुपये पर था. अब यह मल्टीबैगर शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से 149 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है.

नोट: हमने यहां सिर्फ आपको इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानकारी दी है. इसे हमारी तरफ से निवेश की सलाह मानने की भूल न करें. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश करने के लिए अपनी जानकारी और एडवइजर की मदद लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top