All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब में पेंशन हेल्‍पलाइन शुरू, इस विभाग से जुड़े पेंशनर उठा सकते हैं फायदा

pension

पंजाब में सेवानिवृत्त कर्मचारी या मृतक के वारिस अपने पेंशन मामलों की स्थिति सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9646115517 पर कॉल, व्‍हाट्सएप या एसएमएस के माध्‍यम से जानकारी ले सकेंगे. हेल्‍पलाइन के निर्धारित फॉर्मेट, जोकि पीएसपीसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है, के जरिये पेंशनर लाभ ले सकते हैं.

चंडीगढ़. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सार्वजनिक सेवाओं को ऑनलाइन करके लोगों की मुश्किलों को दूर करने के संकल्प को आगे बढ़ाने की पहल की गई है. राज्‍य में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) ने अपने पेंशनरों के लिए समर्पित पेंशन हेल्पलाइन की शुरुआत की है. अपने पेंशनरों के पेंशन के मामलों को समयबद्ध ढंग से अंतिम रूप देने और उनकी समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से स्थापित की गई यह हेल्पलाइन पीएसपीसीएल पेंशनरों को क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा डिप्टी सीईओ पेंशन और फंड कार्यालय को भेजे गए उनके पेंशन मामलों की स्थिति के बारे में आसानी से जानकारी लेने के लिए टेलीफोन सेवाएं प्रदान करेगी.

अब सेवानिवृत्त कर्मचारी या मृतक के वारिस अपने पेंशन मामलों की स्थिति सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9646115517 पर कॉल, वाट्सऐप या एसएमएस के माध्‍यम से जानकारी ले सकेंगे. हेल्‍पलाइन के निर्धारित फॉर्मेट, जोकि पीएसपीसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है, के जरिये पेंशनर लाभ ले सकते हैं. इस सेवा का लाभ कामकाजी दिनों के दौरान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लिया जा सकेगा. हेल्पलाइन अधिकारी संबंधित सेवानिवृत्त कर्मचारी या मृतक के वारिस को अपेक्षित जानकारी मुहैया करवाएगा.

इसकी जानकारी देते हुए बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया कि पीएसपीसीएल के पेंशनर इस नंबर पर संपर्क करके तीन से चार कामकाजी दिनों के अंदर-अंदर अपने सवालों के हल या जवाब प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि अगर सेवानिवृत्त कर्मचारी या मृतक के वारिस पीएसपीसीएल के मुख्य कार्यालय या पटियाला में सम्बन्धित पेंशन सेक्शन में पहुंचना चाहते हैं तो वह दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 15 मिनट तक के निर्धारित समय के दौरान आ सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top