All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट: इस सप्ताह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा बिटकॉइन, इथेरियम

पिछले 2 दिनों की तरह सभी क्रिप्टोकरेंसीज़ लगभग फ्लैट हैं. सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसी मात्र 7 फीसदी बढ़ पाई है. बिटकॉइन का प्राइस (Bitcoin Price Today) 0.14 फीसदी बढ़कर 19,475.69 डॉलर पर है. एक सप्ताह में बिटकॉइन 2.23 फीसदी गिर चुका है.

हाइलाइट्स

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.89 फीसदी घटकर 870.01 बिलियन डॉलर रह गई है.
बिटकॉइन का प्राइस (Bitcoin Price Today) 0.14 फीसदी बढ़कर 19,475.69 डॉलर पर है.
आज Quant (QNT) में सबसे ज्यादा उछाल है. यह 7.66% बढ़कर 83.22 डॉलर पर ट्रेड हो रही है.

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बुधवार को भी गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय समयानुसार सुबह 9:35 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 1.89 फीसदी गिरकर 870.01 बिलियन डॉलर रह गई है. पिछले 2 दिनों की तरह सभी क्रिप्टोकरेंसीज़ लगभग फ्लैट हैं. सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसी मात्र 7 फीसदी बढ़ पाई है.

ये भी पढ़ेंजल्द लागू किया जा सकता है New Wage Code, जानें- कौन-कौन से भत्ते इसमें किए जाएंगे शामिल?

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का प्राइस (Bitcoin Price Today) 0.14 फीसदी बढ़कर 19,475.69 डॉलर पर है. एक सप्ताह में बिटकॉइन 2.23 फीसदी गिर चुका है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.33 फीसदी गिरावट के साथ $1,053.17 डॉलर पर पहुंच गया है. यह एक सप्ताह में 3.06% की कमजोरी दिखा रहा है. बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 42.7% है तो इथेरियम का डोमिनेंस 14.7% है.

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस:$33.14, बदलाव: -0.09%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $223.67, बदलाव: -0.27%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001008, बदलाव: -0.55%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4215, बदलाव: -0.21%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3124, बदलाव: -0.44%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.0606, बदलाव: -0.04%
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.06524, बदलाव: +0.08%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $6.39, बदलाव: +0.09%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $17.06, बदलाव: +0.18%

ये भी पढ़ेंCNG-PNG Price Hike : मुंबईवासियों पर महंगाई की मार, सीएनजी पहुंची 80 रुपये किलो तो पीएनजी भी 3 रुपये महंगी

सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Quant (QNT), Serum (SRM), और STEPN (GMT) शामिल हैं. पिछले 2 दिनों की ही तरह आज भी सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसी में ज्यादा उछाल नहीं दिखा. Quant (QNT) में एक दिन में महज 7.66% की बढ़त देखने को मिली है. यह आज 83.22 डॉलर पर ट्रेड हो रही है. Serum (SRM) में आज 7.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसका बाजार भाव $1.02 है. STEPN (GMT) आज 2.10% की बढ़त के साथ 0.8611 डॉलर पर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top