All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour Package: पिंडदान करने वालों के लिए आईआरसीटीसी ने पेश किया टूर पैकेज, जानिए डिटेल

Mahalay Pinda Daan Air Package: अगर आप पितृ पक्ष यानि श्राद्ध पक्ष में पिंडदान और गंगा स्नान करने करने की इच्छा रखते हैं तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है.

हाइलाइट्स

पैकेज के लिए किराया 22160 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू
टूर पैकेज 6 दिनों और 5 रातों का होगा
स्पेशल टूर की यात्रा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से शुरू होगी

नई दिल्ली. सनातन धर्म में पिंड दान का बहुत महत्व है. इसी महत्व को समझते हुए पिंडदान के लिए गया जाने वाले लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल टूर पैकेज को लॉन्च किया है. इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम है Mahalay Pinda Daan Air Package. इस पैकेज में गया के अलावा बोधगया, वाराणसी और प्रयागराज भी घुमाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंकमाल है IRCTC का ये टिकट बुकिंग ऐप, आसानी से बुक होगी कन्फर्म सीट, मिलेंगे और भी कई बेनिफिट्स

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस एयर टूर पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रात रुकने का मौका मिलेगा. इस स्पेशल टूर की यात्रा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से शुरू होगी. इस पैकेज के लिए किराया 22160 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.

कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 22,160 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 23,990 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 32,460 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 19,725 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 17,450 रुपये चार्ज है.

ये भी पढ़ेंदिव्यांगों को फ्लाइट में चढ़ने से नहीं रोक पाएंगी एयरलाइन, डॉक्टर की लेनी होगी सलाह, जानें क्या है DGCA का नया नियम

टूर पैकेज की खास बातें
डेस्टिनेशन कवर-  बोधगया, गया, प्रयागराज और वाराणसी
पैकेज का नाम- Mahalay Pinda Daan Air Package
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख – 17 सितंबर 2022

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top