All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Multibagger stock: एक लाख रुपए को 82 लाख बनाने वाला मल्टीबैगर स्टॉक, 102 रुपए से 8370 रुपए तक पहुंचा

Multibagger stock: जो सही समय पर सही कंपनी में निवेश कर देता है वो मालामाल हो जाता है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने एक लाख रुपए को 9 साल में 82 लाख बना दिए. यह स्टॉक है टाटा ग्रुप का टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi).

ये भी पढ़ेंसुप्रीम कोर्ट ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत, जीएसटी में फंसे पैसे वापस मिलेंगे, पढ़िए पूरा मामला

Multibagger stock: शेयर बाजार में ज्यादा निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश रहती है. कोई इसके लिए दिग्गज निवेशकों का पोर्टफोलियो खंगालता है तो कोई रिसर्च करने में जुटा रहता है. हालांकि जो सही समय पर सही कंपनी में निवेश कर देता है वो मालामाल हो जाता है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने एक लाख रुपए को 9 साल में 82 लाख बना दिए. यह स्टॉक है टाटा ग्रुप का टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi).

मंदी और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद, कुछ क्वालिटी शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. Tata Elxsi का शेयर ऐसा ही एक शेयर है. पिछले कुछ महीनों में जब अधिकांश आईटी शेयरों की हालत खराब थी तो टाटा समूह के इस आईटी स्टॉक ने 42 प्रतिशत का  (साल-दर-साल YTD) रिटर्न दिया है.

लगभग 8100 प्रतिशत का रिटर्न
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत ने अपने शेयरधारकों को भारी रिटर्न दिया है. यह लंबे समय से अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दे रहा है. पिछले 9 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹102 से बढ़कर ₹8370 के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 8100 प्रतिशत रिटर्न मिला है.

पिछले एक महीने में, यह लार्ज-कैप स्टॉक 7788 रुपये से बढ़कर 8370 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इस समयावधि में इस स्टॉक ने 7.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले 6 महीनों में, टाटा समूह का यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹7040 से ₹8370 के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में इसने 19 प्रतिशत के करीब रिटर्न हासिल किया.

पिछले एक साल में  95 प्रतिशत रिटर्न
साल-दर-साल (YTD) समय में, Tata Elxsi के शेयर की कीमत ₹5890 से ₹8370 के स्तर तक बढ़ गई है. साल 2022 में यह लगभग 42 प्रतिशत भागा है. पिछले एक साल में, इस आईटी स्टॉक ने 4250 रुपए से ₹8370 का सफर तय किया है. इस अवधि में इसने लगभग 95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

₹1 लाख आज ₹82 लाख हो गया
पिछले 5 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹875 से ₹8370 प्रति शेयर तक बढ़ गया है. इस समय सीमा में यह लगभग 860 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले 9 वर्षों में, यह स्टॉक एनएसई पर ₹102 से ₹8370 के स्तर तक चढ़ गया है. इस अवधि में इसकी ग्रोथ लगभग 8100 प्रतिशत की है.

ये भी पढ़ें Upcoming IPO: साई सिल्क्स की आईपीओ से 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, क्या है कंपनी का बिजनेस?

टाटा एलेक्सी के शेयर में किसी निवेशक ने अगर 5 साल पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹9.60 लाख हो जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 9 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹82 लाख हो गया होता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top