All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Weekly Horoscope (25 To 31 July 2022) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए किसको मिलेगा भाग्य का साथ

मेष
मेष राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी और आशा के अनुकूल परिणाम वाली न होने पर मन थोड़ा हताश रहेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता रहेगा। अपने काम को निबटाने के लिए आपको अधिक श्रम और समय देना पड़ सकता है। समय पर सीनियर और जूनियर का सहयोग न मिल पाने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान अपना धन किसी योजना में सोच-समझकर लगाना चाहिए। इस सप्ताह अचानक से होने वाले बड़े खर्चें के कारण आपका बजट थोड़ा खराब हो सकता है। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह खानपान और अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के अंत में आप शारीरिक या फिर मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। यदि किसी कारण से लव पार्टनर के साथ खटपट चल रही है तो उसे खुद ही संवाद के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें। दूसरों के भरोसे रहने पर बात बनने की बजाय और बिगड़ सकती है। कठिन समय में जीवनसाथी के साथ खड़े रहने से आप राहत महसूस करेंगे। घरेलू महिलाओं का मन पूजा-पाठ में अधिक लगेगा। सप्ताह के अंत में परिवार के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा भी संभव है।
उपाय – प्रतिदिन हनुमान जी को लाल पुष्प चढ़ाकर पूजा और हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-Privatization: रतन टाटा के हाथों बिकी अब ये बड़ी सरकारी कंपनी, बदल गई किस्मत, 2 साल बाद खुलने को तैयार

वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत शुभप्रद साबित होगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में उन घरेलू समस्याओं का समाधान खोजने में सफल होंगे जो बीते समय से आपके लिए परेशानी का बड़ा कारण रही हैं। रोजी-रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। आकस्मिक लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। कहीं से रुका हुआ या फिर उधार दिया गया पैसा वापस मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके काम में कुछ अड़चनें आ सकती हैं,लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उसे दूर करने में कामयाब होंगे। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यदि आप आप पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो अपने व्यवसाय को विस्तार करने से पहले धन संबंधी स्थिति को क्लीयर करके चलना उचित रहेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीतर करेंगे। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।  उपाय : प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से तिलक लगाकर पूजा और रुद्राष्टकं का पाठ करें।

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा ज्यादा ही व्यस्तता लिए रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको करिअर-कारोबार को आगे बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में पुरानी चीजों के साथ नई चीजों को आगे बढ़ाने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन आप अपने इष्टमित्रों और परिवार से मिलने वाले सहयोग से ऐसा करने में अंतत:कामयाब हो जाएंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कारोबार से जुड़े लोगों को अपने कागज से जुड़ी चीजों को सही करके रखने की जरूर रहेगी। यदि भूमि-भवन या पैतृक संपत्ति से जुड़े कोई मामले कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसके जरा ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान लोग आपकी ऐसे कार्यों के प्रति रहने वाली सक्रियता और सहयोग के लिए विशेष रूप से सम्मानित कर सकते हैं। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा। कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपके साथ परछाईं की तरह खड़ा रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। संतान पक्ष से जुड़ी कोई बात आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाकर पूजा और महामृत्युंजय का कम से कम एक माला जप अवश्य करें।

ये भी पढ़ें:-आधार कार्ड के साथ किया यह काम तो लग सकता है 1 करोड़ तक का जुर्माना, हो सकती है जेल

कर्क 
कर्क राशि के लिए यह सप्ताह सफलता और सौभाग्य के साथ लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे,जिससे आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज से पूरी तरह से संतुष्ट और प्रसन्न नजर आएगा। आपके सहकर्मी भी आपकी हर संभव मदद करते हुए नजर आएंगे। यह सप्ताह राजनीति से जुड़े लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी उनकी झोली में आकर गिर सकती है। इस दौरान व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और उम्मीद से ज्यादा सफल होगी। घर-परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन या वाहन लेने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिलने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। वहीं पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी मौके बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। 

उपाय: शिवलिंग पर प्रतिदिन तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें। 

सिंह   
सिंह राशि के लिए इस सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध का समय ज्यादा बेहतर रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगी जो विदेश से जुड़ा कारोबार करते हैं या फिर विदेश में जाकर अपने करिअर को बनाने या पढ़ाई करने के लिए प्रयासरत है। पारिवारिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। घर-परिवार से जुड़े मसले को सुलझाते समय आपको बड़ों और छोटों दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके द्वारा किए गए कार्य को परिवार तथा समाज में मान्यता दी जाएगी।  यदि आप व्यवसाय में है तो किसी योजना या कारोबार के लिए पूर्व में किया गया धन निवेश बड़े लाभ का कारण बनेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में तेजी से हो रही प्रगति में सेहत थोड़ा बाधक बन सकती है। इस दौरान आप किसी पुरानी बीमारी के उभरने या फिर मौसमी बीमारी से पीड़ित रह सकते हैं। इस दौरान आपको न सिर्फ अपनी सेहत बल्कि अपने संबंध का भी पूरा ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। संतान पक्ष से जुड़ी किसी परेशानी को लेकर आंख मूंदने की गलती न करें नहीं तो बाद में वह आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकती है। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपका दांपत्य जीवन हंसी-खुशी चलता रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा और नारायण कवच का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-भारतीय रेल : यात्रियों के लिए अब ट्रेन में टिकट कटाना होगा आसान, कार्ड से पेमेंट बढ़ाने के लिए रेलवे ने की तैयारी

कन्या कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में उन लोगों से बेहद सावधान रहने की जरूरत है जो आपके पीठ पीछे आपके लिए षडयंत्र रचने का काम करते हैं। इस सप्ताह आप दूसरों पर भरोसा करने की बजाय अपने कार्य को खुद समय पर करने का प्रयास करें। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो आप आंख मूंदकर दूसरों पर भरोसा करने से बचें अन्यथा आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से मनचाहा सहयोग न मिलने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी,सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको चीजें एक बार फिर पटरी पर लौटती हुई नजर आएंगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। सत्ता-सरकार से जुड़े कार्य जो लंबे समय से अटके पड़े थे वो किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरे होते हुए नजर आएंगे। पूर्व में किसी योजना में निवेश किए गए धन से बड़ा लाभ होने पर आपकी आर्थिक दिक्कतें काफी हद तक दूर होती हुई नजर आएंगी। प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी। संभव है कि आपके परिजन आपके प्रेम पर विवाह की मुहर भी लगा दें। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। इस सप्ताह अपनी सेहत का खूब ख्याल रखें और उससे जुड़ी किसी भी समस्या को नजरंदाज करने की भूल न करें। 

उपाय: पारद शिवलिंग की प्रतिदिन पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें। 

तुला 
तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत कुछ तकलीफ से होगी। सप्ताह की शुरुआत में परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद होने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। किसी बड़े फैसले को लेते समय माता-पिता का सहयोग न मिल पाने से भी आपका मन निराश रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी वर्कलोड ज्यादा रहेगा,जिसे निबटाने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और समय देने की जरूरत बनी रहेगी। इस दौरान व्यवसायियों को अपने कारोबार में किसी भी प्रकार जोखिम उठाने से बचना चाहिए। यदि कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़े तो आप अपनी सेहत और सामान दोनों का विशेष ख्याल रखें अन्यथा आपको धन और तन दोनों से जुड़ा कष्ट मिल सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सफलता के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको आर्थिक दिक्कतें आ सकती है। अचानक से आई किसी आपदा से निबटने के लिए आपको किसी से धन उधार लेना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में किसी तीसरे व्यक्ति की इंट्री रंग में भंग डालने का काम कर सकती है। हालांकि ऐसे किसी भी मामले को लव पार्टनर के साथ सुलझाते समय विवाद की बजाय संवाद से काम लें। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा और कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपको संबल देगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्य नारायण को तांबे के लोटे से जल दें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:- भारतीय रेल : यात्रियों के लिए अब ट्रेन में टिकट कटाना होगा आसान, कार्ड से पेमेंट बढ़ाने के लिए रेलवे ने की तैयारी

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है लेकिन उसे पाने के लिए आपको आलस्य और अभिमान से बचना होगा। यदि आप आप चीजों को कल पर टालने की प्रवृति को अपनाते हैं तो आपके हाथ आया अवसर निकल जाएगा और उसे पाने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसी प्रकार दूसरों के साथ बातचीत करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और हंसी-मजाक में भी दूसरे व्यक्ति का अपमान न करें अन्यथा आपकी बनी बात बिगड़ सकती है। यदि पूर्व में आप किसी आर्थिक समस्या से घिरे हुए थे,तो इस सप्ताह आप उसका समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। इसमें आपके इष्टमित्र अहम भूमिका निभाएंगे। व्यापारियों को कारोबार में मनचाहाल लाभ मिलेगा लेकिन यदि आप अपने कारोबार के विस्तार की सोच रहे हैं तो आपको किसी भी जोखिम को उठाने से बचना चाहिए। परिवार के भीतर गलतफहमी के चलते जो कटुतापूर्ण माहौल बना हुआ था,वह दूर होगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में भले ही आपके पक्ष में अभी निर्णय न आ पाए लेकिन चीजें आपके पक्ष में होती साफ नजर आएंगी। प्रेम संबंध से जुड़ी किसी भी उलझन को सुलझाते समय विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें। इस कार्य में कोई महिला मित्र आपकी मददगार साबित होगी। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान को सफेद पुष्प और सफेद चंदन चढ़ाकर पूजा रुद्राष्टकं का पाठ करें।

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में करिअर-कारोबार में मनचाही जहां प्रगति होती नजर आएगी,वहीं भविष्य में होने वाली नई चुनौतियां आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी। मसलन नौकरी में मनचाहा प्रमोशन हो जाने के बाद आपकी सुविधाओं में कमी और जिम्मेदारियों की बढ़ोत्तरी होना या फिर व्यवसाय में मनचाहा लाभ होने के बाद भी कारोबार को आगे बढ़ाने में अड़चन आना आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। सप्ताह के मध्य में संतान पक्ष से जुड़ी कोई खबर आपकी खुशियों और मान सम्मान को बढ़ाने वाली साबित होगी। किसी व्यक्ति विशेष की मदद से सरकारी फाइलों में अटके काम आगे बढ़ेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में विरोधी पक्ष कोर्ट से बाहर मामला सुलझाने की पेशकश कर सकता है या फिर फैसला आपके हक में आ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में जोखिमपूर्ण निवेश से बचना चाहिए। इस दौरान आपको धन से जुड़े मामले में किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचना होगा,अन्यथा आपको बड़ी आर्थिक चोट लग सकती है। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जगजाहिर करने से बचें अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने व्यस्ततम समय में कुछ समय जीवनसाथी के लिए भी निकालें और उसकी भावनाओं की कद्र करें। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान लक्ष्मीनारायण की पीले पुष्प से पूजा एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-PNB One Facility: डेबिट कार्ड ले जाने का झंझट खत्म! बिना कार्ड एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे- जानिए कैसे

मकर 
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह समय और संबंध दोनों का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा। इस सप्ताह आपको अपने समय को फालतू के काम में बिताने की बजाय उसका प्रबंधन करके जीवन से जुड़ी अहम चीजों को निबटाने में लगाना चाहिए। इसी प्रकार नए संबंध के चक्कर में पुराने संबंधों की उपेक्षा करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में उन लोगों से बेहद सावधान रहने की जरूरत है जो आपको बेवजह की चीजों में उलझाकर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में रोकने की कोशिश करते हैं। ऐसे में चाहे सीनियर हो या फिर जूनियर दोनों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। यदि आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आप अपने परिजनों या फिर शुभचिंतकों की सलाह अवश्य ले लें और पास के फायदे में दूर का नुकसान करने की भूल बिल्कुल न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में समय आपके हक में आता हुआ दिखाई देगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। घर-परिवार में भी भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य दिखाई देगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा हालांकि जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और सुंदरकांड का पाठ करें। 

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के जीवन की गाड़ी इस सप्ताह धीरे-धीरे ही सही लेकिन पटरी में वापस लौटती हुई नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पारिवारिक समस्या का हल निकल आने पर आप काफी संतोष का अनुभव करेंगे। यदि किसी मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी में विवाद चल रहा है तो वह आम सहमति से कोर्ट के बाहर निबट सकता है। इसी प्रकार सत्ता-सरकार से जुड़े दूसरें कार्यों में भी आपको मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर न सिर्फ आपके काम में सहयोग प्रदान करेंगे बल्कि आपके कामकाज की प्रशंसा भी करते नजर आएंगे। यह सप्ताह थोक कारोबारियों के मुकाबले फुटकर विक्रेताओं के लिए ज्यादा अनुकूल दिखाई दे रहा है क्योंकि थोक विक्रेताओं को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में किसी प्रियजन के अचानक घर में आने से खुशियों का माहौल रहेगा। इस दौरान घर में धार्मिक कार्य भी संपन्न हो सकते हैं। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन सकती है। वहीं पूर्व से चले आ रहे संबंधों में आपसी प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को जल और शमीपत्र चढ़ाकर पूजा करें और शनिवार के दिन शनि संबंधी चीजों का दान करें। 

ये भी पढ़ें:- EPFO Tips: डायरेक्ट UAN जेनरेट करने में अगर हो रही दिक्कत, तो आसान स्टेप से जाने क्या है प्रोसेस

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए कार्य छोटी-मोटी अड़चनों के बावजूद पूरे होते हुए नजर आएंगे। बीते कुछ समय से आपकी अर्थिक स्थिति खराब चल रही थी,इस सप्ताह उसमें कुछ सुधार होता हुआ नजर आएगा। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के नए स्रोत बनेंगे। किसी सरकारी या फिर प्राईवेट संस्था में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने परिश्रम और योग्यता के बल पर दूसरों को लोहा मनवाने में कामयाब हो जाएंगे। हालांकि आपको कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी बातों में उलझने से बचना होगा। आपको इस सप्ताह ये ध्यान रखना होगा कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी। ऐसे में बातचीत के दौरान संयम रखें और किसी से ऐसा वादा न करें जिसे भविष्य में आपको पूरा करने में मुश्किलें आएं। सप्ताह के उत्तरार्ध में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों में जेब से ज्यादा धन खर्च हो सकता है। इस दौरान भूमि-भवन या फिर वाहन से जुड़ा बड़ा सपना पूरा हो सकता है। इस दौरान किसी धार्मिक या सामाकि कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आपका लव पार्टनर आपको कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट दे सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के मौके मिलेंगे। 

उपाय: भगवान लक्ष्मी नारायण की प्रतिदिन केसर या हल्दी का तिलक लगाकर पूजा और नारायण कवच का पाठ करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top