All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Akasa Air की बेंगलुरु-मुंबई और बेंगलुरु-कोच्चि फ्लाइट के शुरू होने की आ गई तारीख, जानें लेटेस्ट डेवलपमेंट

Akasa Air new flights: एयरलाइन ने कहा कि ऑपरेशन शुरू करने के कुछ सप्ताह में उसकी वीकली फ्लाइट्स की संख्या 82 हो जाएगी. एयरलाइन शुरुआत में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर फ्लाइट्स का परिचालन करेगी.

Akasa Air new flights: नई घरेलू एयरलाइन कंपनी आकासा एयर (Akasa Air) बेंगलुरु-मुंबई रूट पर 19 अगस्त से फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू करेगी. नई एयरलाइन की कमर्शियल फ्लाइट्स 7 अगस्त को शुरू होंगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन शुरुआत में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर फ्लाइट्स का परिचालन करेगी. कंपनी (Akasa Air new flights) का कहना है कि वह बेंगलुरु-कोच्चि  (Akasa Air Bangalore-Kochchi flight) रूट पर फ्लाइट्स 13 अगस्त से शुरू करने जा रही है.

ये भी पढ़ें Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, गुजरात की ओर जाने वाली इस ट्रेन को रेलवे ने क‍िया कैंस‍िल

वीकली फ्लाइट्स की संख्या 82 हो जाएगी
खबर के मुताबिक, आकासा एयर ने मंगलवार को बयान में कहा कि हमने अहमदाबाद, मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में अपने नेटवर्क को स्थापित करने के शुरुआती चरण को पूरा कर लिया है. एयरलाइन ने कहा कि ऑपरेशन शुरू करने के कुछ सप्ताह में उसकी वीकली फ्लाइट्स की संख्या 82 हो जाएगी. कंपनी ने बताया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच एक सप्ताह में 26 फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. वहीं,आकासा एयर (Akasa Air) की बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई (Akasa Air Bangalore-Mumbai flight) के बीच हर सप्ताह 28 फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी.

हाल ही में मिला है एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली एयरलाइन अकासा एयर एविएशन रेगुलेटर DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिल गया है. बता दें, अकासा एयर (Akasa Air) ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी ली थी. अकासा एयर पहली एयरलाइन है, जिसकी एंड-टू-एंड एओसी प्रक्रिया सरकार के प्रोग्रेसिव ईजीसीए (eGCA) डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ेंSBI Alert! बैंक ने ग्राहकों को ATM से पैसा निकालते समय धोखाधड़ी से बचने का बताया तरीका

72 विमान का होगी बेड़ा
आकासा एयर  (Akasa Air) का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-23 के आखिर तक एयरलाइन के पास कुल 18 विमान होंगे. उसके बाद हर 12 महीने में 12-14 विमान जोड़े जाएंगे. अगले 5 साल के अंदर एयरलाइन के पास कुल 72 विमान होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top