All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

आसान फाइनेंस और भारी डिस्काउंट पर मिल रहीं टाटा की कारें, ब्याज भी है बहुत कम

tata

Tata Motors ने यह कदम आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए उठाया है. कंपनी ग्राहकों के लिए अपने चुने हुए ऑप्शन की खरीद को आसान बनाने पर विचार कर रही है.

हाइलाइट्स

फाइनेंस कराने पर ब्याज दरें 7.80 प्रतिशत से शुरू होंगी.
लोन की समय सीमा सात साल तक हो सकेगी.
वाहन की कीमत का करीब 90 प्रतिशत तक फाइनेंस करा सकेंगे.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल खरीदना अब काफी आसान हो गया है. कंपनी ने बताया है कि उसने अपने ग्राहकों को आसान फाइनेंस ऑप्शन की सुविधा के लिए इंडियन बैंक के साथ करार किया है. इस पार्टनरशिप के तहत सफारी, हैरियर और अल्ट्रोज़ जैसी पॉपुलर कार को आसान फाइनेंस ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है.

टाटा मोटर्स ने यह कदम आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए उठाया है. कंपनी ग्राहकों के लिए अपने चुने हुए ऑप्शन की खरीद को आसान बनाने पर विचार कर रही है. इसके अलावा ग्राहक देश भर में टाटा मोटर्स की डीलरशिप के माध्यम से फाइनेंस विकल्पों के लिए रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प चुन सकते हैं.

90 प्रतिशत तक करा सकते हैं फाइनेंस
टाटा मोटर्स ने बताया है कि टाटा के वाहनों को फाइनेंस कराने पर ब्याज दरें 7.80 प्रतिशत से शुरू होंगी. इस स्कीम तक लोन की समय सीमा सात साल तक हो सकेगी. इसके अलावा वाहन की कीमत का करीब 90 प्रतिशत तक फाइनेंस करा सकेंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन को ग्राहक आंशिक भुगतान के कभी फोर्स क्लोज कर सकते हैं. इस पर अलग से चार्ज नहीं लगेगा.

आसान होगी कार खरीदने की प्रक्रिया
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के सीनियर जनरल मैनेजर रमेश दोरैराजन ने कहा, “हमारी साझेदारी का लक्ष्य हमारे ग्राहकों को परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करना है और इस तरह आगामी त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ाना है. हमें विश्वास है कि इस तरह की साझेदारी ग्राहकों के लिए कार खरीदने की प्रक्रिया को सहज बनाएगी और उनके समग्र खरीदारी अनुभव को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी. ”

टाटा की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
मॉनसून सीजन के साथ देशभर में मानसून ऑफर्स भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में कार कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. टाटा मोटर्स  की कारों पर भी भारी छूट मिल रहा है. इस ऑफर के तहत Tata Tiago और Tigor पर 23,000 रुपये, Harrier पर 45,000 रुपये, Nexon पर 20,000 रुपये और Safari पक 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top