All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

E-Highway News: गुड़गांव से जयपुर तक ई-हाइवे पर आप भी चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, देगा होग इतना किराया

electric-car

गुड़गांव से जयपुर जाने के लिए पहले ई-हाइवे का 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक एक महीने तक ट्रायल होगा। इस ट्रायल रन में आम लोगों को बी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। एनएचईवी की तरफ से गुड़गांव से जयपुर तक के लिए आम लोगों के लिए 100 ई कार रेंट पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

एनबीटी न्यूज, गुड़गांवः देश के पहले नैशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक वीकल पर ट्रायल के लिए परिवहन मंत्रालय, नीति आयोग और एनएचईवी के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक एक महीने तक ट्रायल होगा। इस दौरान आम लोगों को भी इस ट्रायल रन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। एनएचईवी की तरफ से गुड़गांव से जयपुर तक के लिए आम लोगों के लिए 100 ई कार रेंट पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। चालक को बस अपने ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और तय किराया जमा करवाना होगा। उसके बाद जयपुर तक ई कार से फर्राटा भर सकेंगे। वहीं वापसी में जयपुर के अलबर्ट पिंटो हॉल के पास से गुड़गांव व दिल्ली के लिए ई कार ली जा सकेगी। बीच में रास्ते में एक जगह पर ई कार को चार्जिंग भी किया जाएगा। डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद चालक से फीडबैक फॉर्म भी भरवाया जाएगा। जिसमें चालक को अपना अनुभव, खामियां, सुझाव आदि बताने होंगे। इसी के आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी की जाएगी।

20 ई बसों को भी यात्रियों के लिए चलाया जाएगा। ये बसें दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना की जाएंगी, जो धौलाकुआं होते हुए गुड़गांव पहुंचेंगी। यात्री गुड़गांव के इफ्को चौक और राजीव चौक से इन बसों में सवार हो सकेंगे। इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों से भी फीडबैक लिया जाएगा। हालांकि सेल्फ ड्राइविंग ई कार का रेंट और बसों का किराया अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह नाममात्र का होगा। परिवहन मंत्रालय की तरफ से दिल्ली से जयपुर तक के एनएचईवी को अटल हरित विद्युत मार्ग का नाम दिया गया है।

  • इंडिया गेट से जयपुर के अलबर्ट पिंटो हॉल तक 258 किमी का ई हाइवे
  • 20 चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार, इसमें से 2 सोलर पावर पर चलेंगे
  • ईवी चार्जिंग स्टेशन पर 30 मिनट पर पावर बैकअप दिया जाएगा
  • सेल्फ ड्राइविंग कार के चार्जिंग पर 30 फीसदी की छूट दी जाएगी
  • ब्रेक डाउन होने पर 30 मिनट में हेल्प टीम पहुंचेगी
  • एंटी थेफ्ट सिस्टम यानि एटीएस की सुविधा, गाड़ी चोरी नहीं होगी
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top