All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट में तेजी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स ने लगाई 500 अंक की छलांग

Stock Market

Stock Market Update: महंगाई में राहत और अमेरिकी बाजार में आई जबरदस्‍त तेजी से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार सुबह हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी समेत प्रमुख सूचकांक में तेजी देखी गई. गुरुवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 503 की छलांग लगाकर 59,320 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 175 अंक चढ़कर 17,711 के स्‍तर पर खुला.

ये भी पढ़ें:-BoB Interest Rate: अब इस सरकारी बैंक के 2 करोड़ ग्राहकों को झटका, कल से लागू होगा नया न‍ियम

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
प्री-ओपन सेशन के दौरान ही सेंसेक्‍स के 30 में से 29 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. इसके अलावा न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में EICHER MOTORS, COAL INDIA, TECH MAHINDRA, WIPRO और INDUSIND BANK रहे। वहीं टॉप लूजर्स में TATA CONSUMER, APOLLO HOSPITAL, SBI LIFE, HINDALCO और ULTRATECH CEMENT रहे.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार ढाई महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. डाउ जोंस (Dow Jones) 535 अंक चढ़ा जबकि नैस्‍डेक (Nasdaq) 325 अंक की उछाल के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. SGX निफ्टी 200 अंक उछलकर 17750 के करीब है. डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर है. कच्चा तेल (Crude Oil) 97 डॉलर प्रति बैरल पर हो गया. 

ये भी पढ़ें:-RBI Digital Loan Regulatory: डिजिटल लोन पर RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, अब रेगुलेटेड कंपनियां ही दे पाएंगी लोन

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगभग स्थिर बंद हुए. 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स 35.78 अंक की गिरावट के साथ 58,817.29 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.65 अंक की हल्की बढ़त के साथ 17,534.75 अंक पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top