All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays August 2022: कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

Bank Holidays August 2022: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप हर हल में उसे आज ही निपटा लें. कल से देश के अलग अलग जगहों पर 4दिन बैंक बंद रहेंगे. आइये चेक करते हैं पूरी लिस्ट.

ये भी पढ़ेंBank Loan Recovery: अब बैंक जबरन नहीं कर सकते लोन की वसूली, RBI ने जारी किया नया आदेश

Bank Holidays In August 2022: अगस्त महीने के 16 दिन बीत गए हैं. इस महीने में कई दिन बैंक बंद रहे हैं. आपको बता दें कि इस महीने कुल 18 दिन बैंक की छुट्टियां है. इसमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ रही है. इसी क्रम में इस हफ्ते देश के अलग अलग जगहों पर कल से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में, अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो आज ही निपटा लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त 2022 (Bank Holidays In August 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. 

अगस्त में 18 दिन बैंक बंद 

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. (Bank Holidays In August 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं अगस्त के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

4 दिन बंद रहेंगे बैंक 

18 अगस्त 2022 : जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

19 अगस्त 2022: जन्माष्टमी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़).

20 अगस्त 2022: श्री कृष्णा अष्टमी (हैदराबाद)

21 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

ये भी पढ़ें– करोड़ों बुजुर्गों के लिए वरदान बनेगा रतन टाटा का ये कदम, सीनियर सिटीजन की मदद करने वाले स्‍टार्टअप में किया निवेश

अगस्त में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी (Bank Holidays in August)

1 अगस्त 2022 : गंगटोक में द्रुपका शे-जी

7 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी

8 अगस्त 2022 : मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

9 अगस्त 2022 : चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

11 अगस्त 2022 : रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी

12 अगस्त 2022: रक्षाबंधन  /(कानपुर, लखनऊ) 

13 अगस्त 2022 : महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद

14 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी

15 अगस्त 2022 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद

16 अगस्त 2022 : पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद

18 अगस्त 2022 : जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

19 अगस्त 2022: जन्माष्टमी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़).

20 अगस्त 2022: श्री कृष्णा अष्टमी (हैदराबाद)

21 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

27 अगस्त 2022: दूसरा शनिवार के कारण देश भर में छुट्टी .

28 अगस्त 2022 – रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

29 अगस्त 2022: श्रीमंत शंकरदेव (गुवाहाटी)

31 अगस्त 2022 : गणेश चतुर्थी के असवर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top