All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Loan On Aadhaar Card: आधार कार्ड पर म‍िलेगा 5 लाख तक का लोन! केंद्र सरकार ने दी बड़ी जानकारी

aadhaar_card

Loan on Aadhaar Card: मोदी सरकार की तरफ से देशवास‍ियों के ल‍िए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. योजनाओं को शुरू करने के ल‍िए हर वर्ग का खास ध्‍यान रखा गया है. इन योजनाओं में छात्रों से लेकर नौकरीपेशा तक और क‍िसानों से लेकर व्‍यापार‍ियों तक का ध्‍यान रखा गया है. उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (PM Mudra) भी शुरू क‍िया. इसके बावजूद लोग फर्जीवाड़े करने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाओं से मिलते-जुलते नामों का सहारा लेते हैं.

ये भी पढ़ें:-अच्छी खबर! CNG-PNG हुई सस्ती, महानगर गैस ने कीमतों में कटौती का किया ऐलान; जानें नई दर

क्या है वायरल पोस्ट
इसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्‍ट में केंद्र सरकार के नाम से एक लोन योजना के बारे में बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ऐसे सभी नागरिकों को आसान लोन दे रही है, जिनके पास आधार कार्ड है. इन लोगों को आधार कार्ड के जरिये 4.78 लाख रुपये का लोन दिया जा सकता है.

सरकार ने बताई सच्चाई
वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक करके पीआईबी ने बताया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है. सरकार की तरफ से इस तरह का कोई लोन नहीं द‍िया जा रहा है. साथ ही पीआईबी ने लोगों को इस तरह के फर्जी मैसेज शेयर नहीं करने की सलाह दी है. पीआईबी की तरफ से कहा गया क‍ि ठग सरकारी योजना का झांसा देकर लोगों की न‍िजी जानकारी जुटा लेते हैं, जिससे लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें–  Indian Railways Update: इस रूट पर 20 अगस्त से फिर दौड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानें अपडेट

It is being claimed that the central government is providing a loan of ₹4,78,000 to all Aadhar card owners#PibFactCheck

▶️ This claim is #fake

▶️ Do not forward such messages

▶️ Never share your personal/financial details with anyone pic.twitter.com/U5gbE3hCLD

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2022

इससे पहले भी Whatsapp के एक वायरल मैसेज में दावा क‍िया जा था क‍ि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये का भत्ता द‍िया जा रहा है. इतना ही नहीं मैसेज में यह भी दावा क‍िया गया क‍ि योजना के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इसका भी जब पीआईबी की तरफ से फैक्‍ट चेक क‍िया गया तो यह खबर पूरी तरह फर्जी पाई गई. इसल‍िए जरूरी है क‍ि क‍िसी भी योजना आद‍ि के ल‍िए आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जुटा लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top