All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ICICI Bank: आईसीआईसीआई ने FD पर बढाया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

icici_bank

ICICI Bank FD Interest Rate Hike: देश के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI Bank ने Fixed Deposit पर एक बार फिर ब्याज बढ़ा दिया है। हालांकि, इस बार ब्याज एक कुछ FD पर ही बढ़ाया गया है। ICICI Bank बैंक देश का दूसरा बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है। बैंक की Fixed Deposit की नई दरें आज 19 अगस्त से लागू हो चुकी है। ये हैं नियम ICICI Bank की FD पर

ये भी पढ़ें:–ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #Boycott_Amazon, राधा-कृष्ण की ‘अश्लील’ पेंटिंग बेचने पर भड़के हिंदू संगठन

नई दरें 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर लागू होंगी। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि घरेलू, NRO और NRI जमा के लिए ICICI Bank ने एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। सीनियर सिटिजन के रेट घरेलू FD की ही तरह हैं लेकिन उन्हें 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिल रहा है। बैंक ने इन FD पर बढ़ाया ब्याज बैंक ने एक साल से लेकर दस साल तक की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली FD दे रहा है। इन पर आम जनता को 2.75% से 5.90% और सीनियर सिटिजन को 3.25% से 6.60% तक का ब्याज दे

ये भी पढ़ें:– IRCTC का खतरनाक प्लान: मुसाफिरों की निजी जानकारी से पैसा कमाने की कवायद, उठे सवाल तो लगी रोक

रहा है। ICICI Bank की 7 जून से 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की FD पर ये हैं ब्याज दरें 7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 2.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 3.25 प्रतिशत 15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 3.00 प्रतिशत 30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 3.25 प्रतिशत 46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 3.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 3.25 प्रतिशत 61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 3.40 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 3.40 प्रतिशत 91 दिन से 120 दिन: आम

ये भी पढ़ें:– Milk Price: महंगाई का एक और झटका, अमूल-मदर डेयरी के बाद इस कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम

जनता के लिए – 3.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.25 प्रतिशत 121 दिन से 150 दिन: आम जनता के लिए – 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.25 प्रतिशत 151 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए – 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.25 प्रतिशत 185 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.50 प्रतिशत 211 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.50 प्रतिशत 271 दिन से 289 दिन: आम जनता के लिए – 4.70 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.70 प्रतिशत 290 दिन से 1 वर्ष से कम: आम

ये भी पढ़ें:–हर बार शॉपिंग करते समय आपको अपने क्रेडिट कार्ड का क्यों करना चाहिए उपयोग, जानें- 10 बड़े कारण

जनता के लिए – 4.70 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.70 प्रतिशत 1 वर्ष से 389 दिन: आम जनता के लिए – 4.95 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.95 प्रतिशत 390 दिन से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 4.95 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 4.95 प्रतिशत 15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 5.00 प्रतिशत; सीनियर

ये भी पढ़ें:Fact Check: SBI ने बदल दिए ATM को लेकर नियम? 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा 173 रुपये चार्ज!

सिटिजन के लिए – 5.00 प्रतिशत 18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए – 5.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 5.00 प्रतिशत 2 वर्ष 1 दिन से 3 साल: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 5.25 प्रतिशत 3 साल 1 दिन से 5 वर्ष: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 5.25 प्रतिशत 5 साल 1 दिन से 10 साल: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए – 5.25 प्रतिशत Nifty ने तोड़ा 2 सालों की सबसे लंबी तेजी का सिलसिला, इन 4 वजहों से आज लुढ़का शेयर बाजार

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top