All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

धांसू डील है लपक लो! 2000 रुपये से कम में मिल रहा धांसू लैपटॉप, Flipkart सेल का आज है आखिरी दिन

Flipkart पर Big Bachat Dhamaal Sale का आयोजन किया गया है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज के अलावा आप लैपटॉप को भी बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। हम आपको एक

ये भी पढ़ें–SBI खाताधारकों का बंद होगा अकाउंट? PAN अपडेट से जुड़े मैसेज पर रहें अलर्ट

ऐसे ही जबरदस्त ऑफर की जानकारी दे रहे हैं। आप इस सेल में acer के एक 2 इन वन लैपटॉप को महज 1,540 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप अपने लिए या फिर अपने बच्चे के लिए एक सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको एक सस्ते विकल्प की जानकारी दे रहे हैं।

acer One 10 Atom Quad Core- (2 GB/32 GB SSD/Windows 10 Home) S1003 2 in 1 Laptop की कीमत:

ये भी पढ़ें–वैश्विक बाजारों के रुख, वृहद आंकड़ों से तय होगी घरेलू बाजारों की चाल

इसकी ओरिजिनल कीमत 15,990 रुपये है। इसे 5 फीसद के डिस्काउंट के साथ 15,190 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं। SBI Mastercard डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही Microsoft 365 Personal का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें–वैश्विक बाजारों के रुख, वृहद आंकड़ों से तय होगी घरेलू बाजारों की चाल

आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको 527 रुपये हर महीने देने होंगे। साथ ही 13,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी देना होगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद लैपटॉप को 1,540 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स:

ये भी पढ़ें–Air India ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, इस महीने से बढ़कर आएगी सैलरी

यह 2 इन वन लैपटॉप है। इसमें 10.1 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह 1.44 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी एसएसडी दी गई है। साथ ही विंडोज 10 होम का सपोर्ट दिया गया है। इसका बैटरी

ये भी पढ़ें– Indian Railways Rules: अब बिना टिकट भी कर सकते हैं Train से सफर, रेलवे ने बनाया खास नियम

बैकअप 8 घंटे तक का है। वहीं, 10 W AC एडप्टर दिया गया है। इसमें Intel Integrated HD ग्राफिक प्रोसेसर दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top