All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Faridabad Railway Station : ये मॉल है या एयरपोर्ट! वर्ल्ड क्लास बनने जा रहा फरीदाबाद रेलवे स्टेशन, आप भी देखिए तस्वीरें

देश में लगातार ऐसे रेलवे स्टेशंस बन रहे हैं, जो अपनी डिजाइन और आधुनिकता में किसी मॉल या एयरपोर्ट से कम नहीं दिखते। फरीदाबाद का रेलवे स्टेशन (Faridabad Railway Station) भी अब ऐसा ही आलीशान होने जा रहा है। भारत सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। कई रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बन गए है। अब दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी चल रही है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने शनिवार को इसका प्रस्तावित डिजाइन शेयर किया है। इस डिजाइन को देखकर आपको लगेगा कि यह कोई आलीशान मॉल है।

आधुनिक सुविधाओं से भरपूर होगा स्टेशन

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। फरीदाबाद का रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से भरपूर होगा। इस रेलवे स्टेशन पर मल्‍टीलेवल पार्किंग होगी। यह पार्किंग पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगी। वाहनों की सुरक्षा के लिए यहां बैरियर के साथ सेंसर भी होंगे। पार्किंग एरिया में 250 चौपहिया वाहन और 350 बाइक्स को पार्क किया जा सकेगा। वहीं, स्‍टेशन पर ही यात्रियों व शहर के लोगों को शॉपिंग सेंटर की सुविधा भी मिलेगी।

इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मेडिकल सेंटर, एटीएम, पूजा स्थल, क्योस्क मशीनों की भी सुविधा मिलेगी। वहीं, स्टेशन की पूर्वी दिशा में बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसे पहले से मौजूद इमारत के साथ एलिवेटेड गलियारा बनाकर जोड़ा जाएगा। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण पर 282.13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्‍य है।

शॉपिंग व कैफेटेरिया की भी सुविधा

सिटी सेंटर की तरह विकसित होने वाले इस रेलवे स्टेशन पर शॉपिंग व कैफेटेरिया सहित कई तरह की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्‍टेशन के अंदर दो नए फुट ओवर ब्रिज भी बनेंगे। साथ ही स्‍टेशन का ज्‍यादातर एरिया वातानुकूलित रहने वाला है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top