All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Multibagger Stock: टाटा ग्रुप के इस शेयर में हुई मोटी कमाई, एक लाख लगाने वालों को म‍िले डेढ़ करोड़

Share Market Tips: स्‍टॉक मार्केट में एक नहीं कई ऐसे शेयर हैं, ज‍िन्‍होंने कुछ ही साल में बंपर र‍िटर्न द‍िया है. आज हम आपको बताएंगे टाटा के एक ऐसे शेयर के बारे में ज‍िसने एक लाख के न‍िवेश को डेढ़ करोड़ पर पहुंचा द‍िया है.

ये भी पढ़ें Indian Railways: व‍िंडो ट‍िकट लेने के बाद साथ ले जाना भूल गए हैं तो जान लें भारतीय रेल के खास न‍ियम, वरना क‍िरक‍िरा हो जाएगा सफर!

Tata Group Share: शेयर बाजार में लंबे समय से उठा-पटक का दौर चल रहा है. गि‍रावट के बीच भी कई शेयर ऐसे हैं, ज‍िन्‍होंने न‍िवेशकों को न‍िराश नहीं क‍िया है. कहा भी जाता है क‍ि शेयर बाजार में पैसा लगाने के ल‍िए पेशेंस जरूरी होता है. आपके अंदर पेशेंस नहीं है तो शेयर बाजार आपको नुकसान भी दे सकता है. इस पेशेंस के दम पर ही आप हजारों को लाखों में और लाखों को करोड़ों रुपये में बदल सकते हैं. साल 2021 और 2022 में कई ने न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न देकर मालामाल कर द‍िया है. कई शेयर को तो न‍िवेशकों ने चंद पैसों में खरीदा था लेक‍िन अब उनकी कीमत सैकड़ों और हजारों में है. आज बात करते हैं टाटा ग्रुप के ऐसे ही शेयर के बारे में ज‍िसने न‍िवेशकों को मालामाल कर द‍िया है.

8,835 के स्‍तर पर पहुंचा यह शेयर
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर ने न‍िवेशकों को जबदस्‍त र‍िटर्न द‍िया है. इस शेयर में लाखों रुपये लगाने वाले आज करोड़पत‍ि बन गए हैं. 8 मई 2009 को टाटा एलेक्सी के शेयर का बीएसई (BSE) पर प्राइज 59.20 रुपये था. 8 सितंबर 2022 को कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर चढ़कर 8,800 रुपये के पार पहुंच गया है.

52 हफ्ते का लो 3,532 रुपये
टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर का 52 हफ्ते का लो 4,821 रुपये है. वहीं इसका हाई 10,760 रुपये है. टाटा (Tata Group) का यह स्‍टॉक प‍िछले 13 साल में करीब 15000 प्रत‍िशत का छप्परफाड़ रिटर्न देने में कामयाब हुआ है. यद‍ि क‍िसी न‍िवेशक ने साल 2009 में शेयर में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा और उसने न‍िवेश बनाए रखा होगा तो आज वह 1.5 करोड़ का माल‍िक होगा.

ये भी पढ़ें– Stock Market Opening : शेयर बाजार में बड़ा उछाल, आईटी-ऑटो ने दी रफ्तार, सभी सेक्‍टर्स हरे निशान पर

59.20 रुपये से 8,835 रुपये तक का सफर
8 मई 2009 को टाटा के इस शेयर की BSE पर कीमत 59.20 रुपये थी. 8 स‍ितंबर 2022 को बढ़कर यह 8,822 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड कर रहा है. प‍िछले पांच साल में ही शेयर 681.25 रुपये से बढ़कर 8,800 रुपये पर पहुंच गया है. प‍िछले एक साल में ही यह 4,864.15 से बढ़कर 8,835 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top